IAS में रैंक-1 पर अपना नाम देख लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने सबसे पहले ये किया

17 April 2024

सिविल सेवा परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने कहा कि IAS के लिए चयन होना उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है.

Credit: यूपी तक

आदित्य ने बताया कि 'जब रिजल्ट आया उस वक्त मैं अपने रूम पर था. मैं एग्जाम देकर वापस आया था...मैं रिजल्ट का इन्तजार कर रहा था.'

Credit: यूपी तक

आगे उन्होंने कहा कि 'जब मैंने रिजल्ट देखा तो विश्वास नहीं हुआ, उसके बाद मैं बहुत खुश था, यही मैं कह सकता हूं.'

Credit: यूपी तक

आदित्य ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, मेंटर्स, टीचर्स, सीनियर्स को दिया है.

Credit: यूपी तक

UPSC की तैयारी कर रहे अभ्यार्क्षियों के लिए आदित्य ने टिप्स देते हुए कहा, 'हार्डवर्क के साथ-साथ स्मार्टवर्क भी करें.'

Credit: यूपी तक

उन्होंने कहा, "पिछले साल के पेपर्स आपके लिए बाइबल हैं. उनको आप ढंग से एनालाइज करें और अपनी गलतियों को सुधारने में फोकस करें."

Credit: यूपी तक