27 Mar 2025
Credit: Salman Khan
दबंग भाइजान एक्टिंग से तो फैन्स को इम्प्रेस करते ही हैं, साथ ही इनका खुद का क्लोदिंग ब्रैंड भी है. अब सलमान ने खुद की स्पेशल एडिशन वॉच भी लॉन्च की हैं.
सलमान ने सोशल मीडिया पर खुद की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वो ऑरेंज कलर की एक घड़ी पहने नजर आ रहे हैं. घड़ी को फ्लॉन्ट करते हुए पोज दे रहे हैं.
दरअसल, ये वॉच इसलिए भी स्पेशल है, क्योंकि इस घड़ी के डायल में पूरी राम जन्मभूमि बनी हुई है. साथ ही काफी डिजाइनिंग भी की गई है.
कीमत की अगर बात करें तो कहा जा रहा है कि सलमान की इन वॉचेज की प्राइस काफी हाई है. कोई आम आदमी इसे खरीद नहीं सकता है.
जो ऑरेंज वॉच राम जन्मभूमि वाली सलमान ने फोटोज में पहनी हुई है, उसकी कीमत 34 लाख रुपये बताई जा रही है. जो कि काफी ज्यादा है.
बता दें कि सलमान आजकल अपनी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन्स में बिजी चल रहे हैं. ईद के मौके पर ये रिलीज हो रही है. भाइजान के फैन्स इसके लिए बेहद एक्साइटेड है.