See you in theatres this Eid 2ITG 1743090895740

सलमान ने पहनी 'राम जन्मभूमि' वॉच, कीमत 34 लाख रुपये, फैन्स बोले- सारे धर्म...

AT SVG latest 1

27 Mar 2025

Credit: Salman Khan

See you in theatres this Eid 1ITG 1743090897217

दबंग भाइजान एक्टिंग से तो फैन्स को इम्प्रेस करते ही हैं, साथ ही इनका खुद का क्लोदिंग ब्रैंड भी है. अब सलमान ने खुद की स्पेशल एडिशन वॉच भी लॉन्च की हैं.

सलमान की स्पेशल वॉच

See you in theatres this EidITG 1743090898655

सलमान ने सोशल मीडिया पर खुद की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वो ऑरेंज कलर की एक घड़ी पहने नजर आ रहे हैं. घड़ी को फ्लॉन्ट करते हुए पोज दे रहे हैं.

SnapTwitterio MeghUpdates fb3ITG 1743090900126

दरअसल, ये वॉच इसलिए भी स्पेशल है, क्योंकि इस घड़ी के डायल में पूरी राम जन्मभूमि बनी हुई है. साथ ही काफी डिजाइनिंग भी की गई है. 

कीमत की अगर बात करें तो कहा जा रहा है कि सलमान की इन वॉचेज की प्राइस काफी हाई है. कोई आम आदमी इसे खरीद नहीं सकता है. 

जो ऑरेंज वॉच राम जन्मभूमि वाली सलमान ने फोटोज में पहनी हुई है, उसकी कीमत 34 लाख रुपये बताई जा रही है. जो कि काफी ज्यादा है. 

बता दें कि सलमान आजकल अपनी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन्स में बिजी चल रहे हैं. ईद के मौके पर ये रिलीज हो रही है. भाइजान के फैन्स इसके लिए बेहद एक्साइटेड है.