27 Mar 2025
Credit: Neha Kakkar
पिछले कुछ दिनों से सिंगर नेहा कक्कड़ सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, कॉन्सर्ट के लिए नेहा, मेलबर्न गई थीं. जहां वो 3 घंटे देरी से पहुंचीं.
ऐसे में लोगों ने उन्हें वापस लौटने के लिए कहा, जिसके बाद नेहा स्टेज पर खड़े-खड़े रोने लगी थीं. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
अब नेहा कक्कड़ ने 3 घंटे देरी से आने के पीछे की वजह बताई है. साथ ही आपबीती सुनाई है कि आखिर उनके साथ हुआ क्या. नेहा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है.
नेहा ने लिखा- वो लोग कहते हैं कि मैं 3 घंटे देरी से आई. क्या उन लोगों ने एक भी बार पूछा कि आखिर क्या हुआ था? उन लोगों ने मेरे और बैंड के साथ क्या किया था?
"जब मैंने स्टेज पर बात करनी शुरू की तो मैंने ये नहीं बताया कि मेरे साथ क्या हुआ है. क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि किसी को चोट पहुंचे. पर अब क्योंकि ये सब मेरे नाम पर हो रहा है तो मुझे बोलना होगा."
"क्या आप लोग जानते हैं कि मैंने अपने मेलबर्न की ऑडियन्स के लिए फ्री में परफॉर्म किया था? ऑर्गेनाइजर्स मेरा पैसा लेकर भाग गए थे. मेरे बैंड वालों को खाना नहीं मिला, पानी नहीं मिला. होटल नहीं मिला."
"मेरे पति और उनके दोस्त गए और खाना लेकर आए. इसके बावजूद हमने स्टेज पर परफॉर्म किया क्योंकि मेरे फैन्स घंटों से मेरा इंतजार कर रहे थे."
"हमारे साउंड चेक करने वाले को पैसे नहीं मिले थे, जिसकी वजह से देर हुई. उसने साउंड देने से ही इनकार कर दिया था. और फिर जब साउंड चेक शुरू हुआ तो मैं वेन्यू पर नहीं पहुंच पाई."
"हमें ये तक नहीं पता था कि कॉन्सर्ट हो भी रहा है या नहीं, क्योंकि ऑर्गेनाइजर्स तो पैसा लेकर भाग गए थे. मेरे पास और भी बहुत सारी चीजें हैं शेयर करने के लिए लेकिन इतनी अभी के लिए काफी हैं."