neha 5ITG 1742875046546

पैसा लेकर भागे ऑर्गेनाइजर्स, मेलबर्न कॉन्सर्ट पर नेहा कक्कड़ का छलका दर्द, सुनाई आपबीती

AT SVG latest 1

27 Mar 2025

Credit: Neha Kakkar

neha 2ITG 1742875034009

पिछले कुछ दिनों से सिंगर नेहा कक्कड़ सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, कॉन्सर्ट के लिए नेहा, मेलबर्न गई थीं. जहां वो 3 घंटे देरी से पहुंचीं. 

नेहा ने सुनाई आपबीती

neha 3ITG 1742875039605

ऐसे में लोगों ने उन्हें वापस लौटने के लिए कहा, जिसके बाद नेहा स्टेज पर खड़े-खड़े रोने लगी थीं. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 

neha 6ITG 1742875048175

अब नेहा कक्कड़ ने 3 घंटे देरी से आने के पीछे की वजह बताई है. साथ ही आपबीती सुनाई है कि आखिर उनके साथ हुआ क्या. नेहा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. 

neha 7ITG 1742875050200

नेहा ने लिखा- वो लोग कहते हैं कि मैं 3 घंटे देरी से आई. क्या उन लोगों ने एक भी बार पूछा कि आखिर क्या हुआ था? उन लोगों ने मेरे और बैंड के साथ क्या किया था?

486623158 18510572518031113 961946510737976992 nITG 1743078554875

"जब मैंने स्टेज पर बात करनी शुरू की तो मैंने ये नहीं बताया कि मेरे साथ क्या हुआ है. क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि किसी को चोट पहुंचे. पर अब क्योंकि ये सब मेरे नाम पर हो रहा है तो मुझे बोलना होगा."

487139425 18510572533031113 4694838242103976771 nITG 1743078559118

"क्या आप लोग जानते हैं कि मैंने अपने मेलबर्न की ऑडियन्स के लिए फ्री में परफॉर्म किया था? ऑर्गेनाइजर्स मेरा पैसा लेकर भाग गए थे. मेरे बैंड वालों को खाना नहीं मिला, पानी नहीं मिला. होटल नहीं मिला."

486737741 18510572542031113 871130513080940373 nITG 1743078557743

"मेरे पति और उनके दोस्त गए और खाना लेकर आए. इसके बावजूद हमने स्टेज पर परफॉर्म किया क्योंकि मेरे फैन्स घंटों से मेरा इंतजार कर रहे थे."

486629209 18510572545031113 2034789896050202674 nITG 1743078556379

"हमारे साउंड चेक करने वाले को पैसे नहीं मिले थे, जिसकी वजह से देर हुई. उसने साउंड देने से ही इनकार कर दिया था. और फिर जब साउंड चेक शुरू हुआ तो मैं वेन्यू पर नहीं पहुंच पाई."

neha kakkar 11ITG 1741941840756

"हमें ये तक नहीं पता था कि कॉन्सर्ट हो भी रहा है या नहीं, क्योंकि ऑर्गेनाइजर्स तो पैसा लेकर भाग गए थे. मेरे पास और भी बहुत सारी चीजें हैं शेयर करने के लिए लेकिन इतनी अभी के लिए काफी हैं."