पूर्व राजघराने की ये बहू राजस्थान से लड़ेंगी लोकसभा का चुनाव, जानिए कौन हैं ये?  

लोकसभा के लिए पहले चरण का नामांकन खत्म हो चुका है. वहीं, अब मतदान का इंतजार हैं.

Credit: राजस्थान तक

इधर,राजसमंद कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन रावत ने मैदान में उतरने से इनकार कर दिया है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

यहां से बीजेपी ने महिमा कुमारी को लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है. वह 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगी.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

हम आपको बता रहे हैं महिमा कुमारी के बारे में.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

वह नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की धर्मपत्नी और मेवाड़ के पूर्व राजघराने की बहू भी हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

22 जुलाई 1972 को जन्मीं महिला कुमारी का नाता बनारस से हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

उनका पश्चिम बंगाल के पंचकोट पूर्व राजघराने से सम्बन्ध है, लेकिन बचपन से ही उनका नाता वाराणसी से ही रहा है.  

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

जानकारी के मुताबिक इसी कनेक्शन के चलते पीएम मोदी ने खुद उनका टिकट फाइनल किया.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

बताया जा रहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी के सामने इस नाम पर चर्चा हुई है. 

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

पीएम मोदी खुद वाराणसी से सांसद हैं और महिमा कुमारी का वाराणसी से बचपन का रिश्ता है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा