'IPL में बनेगा 300 का महास्कोर, 3 स्टेडियम होंगे गवाह', हुई भव‍िष्यवाणी

18 APR 2024 

Credit: IPL, Social Media

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है, वहीं कई मैचों में रनों का पहाड़ बन रहा है. 

वहीं आईपीएल में अब 300 रन को लेकर साउथ अफ्रीका के दिग्गज ख‍िलाड़ी डेल स्टेन ने भव‍िष्यवाणी कर डाली है. 

स्टेन ने अपने एक पोस्ट में X पर ल‍िखा- आख‍िर 300 का स्कोर आईपीएल में कब बनेगा? बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता... शायद इस आईपीएल में नहीं, लेक‍िन यह इन्हीं तीनों मैदानों पर बनेगा. 

दरअसल, इन तीन मैदानों पर इस आईपीएल में जमकर रन बरसे हैं, ऐसे में स्टेन की बात में काफी दम नजर आ रहा है. 

15 अप्रैल को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए मैच में खूब रन बरसे. 

इस मैच के कारण आईपीएल इत‍िहास में पहली बार हुआ जब किसी एक मैच में दोनों टीमों ने मिलाकर 549 रन बनाए हों. 

सनराइजर्स हैदराबाद में पहले खेलते हुए SRH 287/3 का स्कोर खड़ा किया. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 262/7 रन बना सकी. 

27 मार्च को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंड‍ियंस के मैच में 523 रनों का स्कोर बना था. उस मैच में हैदराबाद ने 277/3 का स्कोर बनाया, वहीं मुंबई इंड‍ियंस चेज करते हुए 246/5 का स्कोर ही बना सकी थी.

वहीं 16 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम राजस्थान रॉयलस (RR) के मुकाबले में 447 बने. कोलकाता ने 223/6 का स्कोर बनाया तो राजस्थान ने  224/8 रन बनाकर स्कोर चेज किया.

इसी तरह 7 अप्रैल को मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में द‍िल्ली कैपिटल्स के ख‍िलाफ 234/5 का स्कोर खड़ा किया था, जहां जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 205/8 का स्कोर बना सकी थी.