गमलों की मिट्टी में लग गए कीड़े? करें ये देसी उपाय

30 April 2024

Pic Credit: pinterest

घर के गमलों में कई बार सही देखभाल ना हो पाने के कारण मिट्टी में कीड़े लग जाते हैं

Credit: pinterest

ज्यादा पानी या कभी लंबे समय से धूप ना मिलने से भी गमले में कीड़े लग सकते हैं

Credit: pinterest

नीम का तेल एक नेचुरल कीटनाशक की तरह काम करता है

Credit: pinterest

आपको सिर्फ पानी में नीम का तेल मिलाना है और इस पानी को मिट्टी में छिड़क देना है

Credit: pinterest

नीम का तेल अगर ना हो तो रसोई में रखा हल्दी पाउडर भी ले सकते हैं

Credit: pinterest

इसके लिए पहले गमले की मिट्टी को एक खुरपी से हल्का गोद लें

Credit: pinterest

अब थोड़ा-थोड़ा हल्दी पाउडर गलमे की मिट्टी में मिला दें

Credit: pinterest

अगर आपके पास खुरपी नहीं है तो हल्दी को पानी में मिला लें

Credit: pinterest

अब इस घोल को गमले की मिट्टी में छिड़क दें

Credit: pinterest

नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है