घर पर उगेगी खूब मेथी, बस जान लें ये तरीका

03 May 2024

Pic Credit: Pinterest

सबसे पहले बहुत थोड़े से मेथी के बीजों को रातभर के लिए भिगोएं

Credit: Pinterest

भीगे हुए मेथी दानों को पानी से निकाल कर फैला दें

Credit: Pinterest

जिस गमले या कंटेनर में मेथी लगानी है, उसमें जल निकासी के लिए नीचे छेद करें

Credit: Pinterest

गमले में पानी भरते वक्त कुछ इंच जगह भी छोड़ना ना भूलें

Credit: Pinterest

पोषण देने के लिए पानी में खाद मिलाकर या फिर वर्मीकम्पोस्ट भी डाल सकते हैं

Credit: Pinterest

मेथी के गमले या कंटेनर को धूप वाली जगह पर रखें

Credit: Pinterest

इसे पानी की अधिक जरूरत होती है. इसलिए बीच-बीच में पानी डालते रहें

Credit: Pinterest

जब मेथी के पौधे उग जाएं तो 2-3 इंच लंबा होने पर काट सकते हैं

Credit: Pinterest

इसे काटते वक्त तने का लगभग एक इंच हिस्सा जरूर छोड़ें

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है