अगर आपका मनी प्लांट धूप के कारण पीला पड़ने लगा है, तो यह संकेत है कि उसे बहुत अधिक सीधी धूप या गलत देखभाल मिल रही है. मनी प्लांट एक शेड-लविंग पौधा है, और अधिक तेज़ धूप से उसकी पत्तियां जल सकती हैं या पीली पड़ सकती हैं.
Picture Credit: AI
सीधी धूप से बचाएं: मनी प्लांट को अप्रत्यक्ष सनलाइट यानी छांव या फिल्टर्ड लाइट में रखें. बालकनी या खिड़की के पास रखें जहाँ पर सुबह की हल्की धूप आती हो. दोपहर की तेज़ धूप से दूर रखें, इससे पत्तियां झुलसने लगती हैं.
Picture Credit: AI
सही मात्रा में पानी दें: ज़रूरत से ज़्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं और पत्तियां पीली हो जाती हैं. तभी पानी दें जब मिट्टी ऊपर से सूखी महसूस हो. पानी देने के बाद गमले से पानी निकलने की व्यवस्था ज़रूर रखें.
Picture Credit: AI
सही गमला और मिट्टी चुनें: ड्रेनेज होल वाला गमला इस्तेमाल करें. मिट्टी हल्की, जलनिकासी वाली और पोषक तत्वों से भरपूर होनी चाहिए.
Picture Credit: AI
पत्तियों की सफाई करें: समय-समय पर पत्तियों को साफ करें ताकि धूल और गंदगी न जमे. इससे पौधा बेहतर सांस ले पाता है.
Picture Credit: AI
पीली पत्तियों को काटें: पीली या सूखी पत्तियों को साफ कैंची से काट दें ताकि एनर्जी नई पत्तियों पर लगे.
Picture Credit: AI
नीम का स्प्रे या घरेलू फंगस उपाय अपनाएं: अगर पीलापन फंगल इन्फेक्शन के कारण है तो नीम का पानी या स्प्रे उपयोग कर सकते हैं.
Picture Credit: AI
अतिरिक्त सुझाव: मनी प्लांट को कभी-कभी पानी में भी उगाया जा सकता है. अगर मिट्टी में नहीं हो पा रहा तो उसे कांच की बोतल में पानी के साथ रख सकते हैं, और हर हफ्ते पानी बदलें.
Picture Credit: AI