एशिया का सबसे भूतिया महल जहां शाम होते ही जाने से डरते हैं लोग! जानें

Credit: Twitter/Raj. Tourism

अलवर स्थित भानगढ़ किले को एशिया की सबसे डरावनी जगहों में से एक माना जाता है.

Credit: Twitter/Raj. Tourism

इस किले में मंदिर, बाजार, घर, गार्डन और राजा-रानी का महल सब कुछ है, लेकिन कोई भी चीज सुरक्षित नहीं है.

Credit: Twitter/Raj. Tourism

मंदिर की मूर्ति से लेकर पूरे किले की दीवारें तक सभी खंडित हैं.

Credit: Twitter/Raj. Tourism

कहते हैं कि एक श्राप के कारण यह पूरी नगरी खंडित हो गई थी जिसके बाद भानगढ़ किले को भूतों की नगरी कहा जाने लगा.

Credit: Twitter/Raj. Tourism

मान्यता है कि भानगढ़ किले में रात के समय नकारात्मक शक्तियों का कब्जा रहता है.

Credit: Twitter/Raj. Tourism

इस वजह से अंधेरा होते ही लोग यहां जाने से डरते हैं. शाम होने के बाद यहां पर्यटकों को रुकने की इजाजत भी नहीं है.

Credit: Twitter/Raj. Tourism

हालांकि 'राजस्थान तक' इन बातों का समर्थन नहीं करता और न ही इनकी पुष्टि करता है.

Credit: Twitter/Raj. Tourism