बस 3 डिग्री और... फिर सूख जाएगा हिमालय का 90 प्रतिशत हिस्सा!

01 March 2024

इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी UEA के शोधकर्ताओं ने  ग्लोबल वार्मिंग पर रिसर्च की है.

Global warming

जिसमें बताया गया कि अगर देश का तापमान 3 डिग्री तापमान बढ़ा तो क्या से क्या हो जाएगा.

Global warming

इसमें पाया गया कि केवल भारत में 3 डिग्री तापमान बढ़ा तो उथल पुथल मच जाएगी.

Global warming

ऐसा होने पर 90 फीसदी हिमालय सूख जाएगा. नदियां भी लगभग खत्म हो जाएंगी.

Global warming

पीने और सिंचाई के लिए पानी की किल्लत होगी. जिस वजह से फसल खराब हो जाएगी और इंसान भूखा मर जाएगा.

Global warming

इसमें बताया गया कि जैसे-जैसे तापमान में बढ़ोतरी होती जाएगी वैसे ही पॉलीनेशन में कमी आएगी. जिस वजह से खेती पर बड़ा असर पड़ेगा.

Global warming

1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ता है तो भारत में खेती की जमीन 21 फीसदी और इथियोपिया में 61 फीसदी सूख जाएगी.

Global warming

बढ़ते तापमान को 2 डिग्री तक रोकना जरूरी. इससे दुनिया को काफी फायदा होगा.

Global warming