Solar AC PriceITG 1742380677426

AC वाले नोट कर लें ये 10 बातें, कम हो जाएगा बिजली बिल 

AT SVG latest 1

21 Mar 2025

Credit: AI Image

Ac price in IndiaITG 1742380671571

गर्मियों की शुरुआत के साथ ही कई लोगों ने घरों में AC चलाना शुरू कर दिया है. बहुत से लोग बिजली बिल कम लाने के लिए कई तरकीब भी लगाते हैं. 

बहुत से लोग चलाते हैं AC

Credit: AI Image

Ac Price 1ITG 1742380669980

यहां आज आपको करीब 10 ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके AC चलाने के बाद भी बिजली बिल को कम कर सकते हैं.

बिजली बिल कम लाने की ट्रिक

Credit: AI Image

Rain ACITG 1742380665113

AC यूजर्स को हमेशा 24-26 डिग्री सेल्सियस टेंप्रेचर पर सेट करके चलाना चाहिए. 1 डिग्री टेंप्रेचर बढ़ाने से 6 परसेंट तक पावर सेविंग कर सकते हैं. 

नेचर कोट्स इन हिंदी

Credit: AI Image

How to save ac waterITG 1742380666702

AC चलाने वाले लोगों को हमेशा से ही सीलिंग फैन का भी इस्तेमाल करना चाहिए. यह कूलिंग को सर्कुलेट करता है और AC के लोड को कम करता है. 

हमेशा सीलिंग फैन चलाएं

Credit: AI Image

AC in HomeITG 1742380662011

कम बिजली बिल लाने के लिए जरूरी है कि नया AC खरीदते समय हमेशा ज्यादा स्टार रेटिंग पर ध्यान दें. BEE स्टार रेटिंग पावर सेविंग को दिखाती हैं. 

BEE Star रेटिंग का ध्यान रखें

Credit: AI Image

AC cover 6ITG 1742380658543

कमरे या घर के अंदर कूलिंग को रोकने के लिए जरूरी है कि विंडो, दरवाजे आदि को अच्छे से बंद कर दें. कूलिंग को बाहर ना जाने दें. 

डोर-विंडो बंद रखें 

Credit: AI Image

Split ACITG 1742380663481

AC कमरे की कूलिंग को मेंटेन रखने के लिए कंप्रेसर को चलाए रखता है. अगर घर में सीधे सूरज की रोशनी आएगी तो वह कमरा जल्दी ठंडा नहीं होगा. 

सूरज की रोशनी आने से रोकें

Credit: AI Image

AC cover 8ITG 1742380655573

फिल्टर्स को रेगुलर क्लीन करते रहना चाहिए. गंदे फिल्टर्स की वजह से एयरफ्लो कम हो सकता है. ऐसे में AC पर ज्यादा लोड पड़ेगा और बिजली बिल ज्यादा आएगा.

फिल्टर्स रेगुलर क्लीन करें

Credit: AI Image

AC cover 6ITG 1742380658543

AC वाले कमरे के अंदर अगर कोई नहीं है, तो उसे बंद कर दें. ऐसे में AC बेवजह नहीं चलेगी और ज्यादा बिल नहीं आएगा.

यूज ना होने पर बंद कर दें 

Credit: AI Image

portable AC on flipkartITG 1742380675168

AC वाले रूम्स के अंदर उन प्रोडक्ट को नहीं चलाना चाहिए, जिनकी वजह से हीट जनरेट होती है. ऐसे में आपके AC को ज्यादा काम करना होगा. कमरे के अंदर माइक्रोवेव आदि का यूज ना करें.

ना रखें हीट जनरेट प्रोडक्ट 

Credit: AI Image

AC की रेगुलर मेंटेनेस करानी चाहिए. इसकी वजह से फिलर्स और अन्य पार्ट्स क्लीन हो जाते हैं.

रेगुलर मेंटेनेंस कराएं 

Credit: AI Image