ga3fcb4e38 1742523600

पाकिस्तान से भी ये चीजें खरीदता है भारत, खाने से लेकर पहनने तक में होती हैं यूज

AT SVG latest 1

23 Mar 2025

gda4f53806 1742523692

भारत कई देशों के साथ आयात-निर्यात करते हैं और इस लिस्ट में पाकिस्तान भी शामिल है.

g0ce032c19 1742523691

आइए आपको बताते हैं कि भारत पाकिस्तान से क्या क्या सामान खरीदता है.

g7d256d4f7 1742523691

भारत कई रोजमर्रा की जरूरत का सामान पाकिस्तान से आयात करता है.

g06bc3954b 1742523821

इसमें सेंधा नमक, ड्राई फ्रूट्स, चमड़े का सामान, सौंदर्य प्रसाधन, मुल्तानी मिट्टी, सल्फर, तांबा, तांबे के सामान, फल, मिनरल फ्यूल, प्लास्टिक के सामान, ऊन और चूना पत्थर मुख्य हैं.

g49a213feb 1742523870

इसके अलावा कॉटन, चश्मों में इस्तेमाल होने वाले ऑप्टिकल्स, कार्बनिक केमिकल्स और कन्फेक्शनरी प्रोडक्ट भी पाकिस्तान से मंगाये जाते हैं.

gf0f0b17b1 1742523927

यही नहीं स्टील और सीमेंट भी भारत अपने पड़ोसी देश से आयात करता है.

gba498fe65 1742524158

व्रत में इस्तेमाल होने वाला सेंधा नमक पाकिस्तान से ही आता है. इसके अलावा मुल्तानी मिट्टी भी पाकिस्तान से आती है.

g166a1ba8c 1742524244

कुछ मेडिकल उपकरण भी भारत पड़ोसी से मंगाता है. भारत बड़ी मात्रा में पाकिस्तान से चमड़े के सामानों का भी आयात करता है.

gc58b049d5 1742524336

भारत को गैर कार्बनिक केमिकल्स, मेटल कंपाउंड भी पाकिस्तान एक्सपोर्ट करता है.

gbac045425 1742524416

चीनी से बनने वाली कन्फैक्शनरी संबंधी प्रोडक्ट्स भी पाकिस्तान से आते हैं.

भारत में लाहौर के कुर्ते, पेशावरी चप्पलें भी खूब बिकती हैं.