23 Mar 2025
भारत कई देशों के साथ आयात-निर्यात करते हैं और इस लिस्ट में पाकिस्तान भी शामिल है.
आइए आपको बताते हैं कि भारत पाकिस्तान से क्या क्या सामान खरीदता है.
भारत कई रोजमर्रा की जरूरत का सामान पाकिस्तान से आयात करता है.
इसमें सेंधा नमक, ड्राई फ्रूट्स, चमड़े का सामान, सौंदर्य प्रसाधन, मुल्तानी मिट्टी, सल्फर, तांबा, तांबे के सामान, फल, मिनरल फ्यूल, प्लास्टिक के सामान, ऊन और चूना पत्थर मुख्य हैं.
इसके अलावा कॉटन, चश्मों में इस्तेमाल होने वाले ऑप्टिकल्स, कार्बनिक केमिकल्स और कन्फेक्शनरी प्रोडक्ट भी पाकिस्तान से मंगाये जाते हैं.
यही नहीं स्टील और सीमेंट भी भारत अपने पड़ोसी देश से आयात करता है.
व्रत में इस्तेमाल होने वाला सेंधा नमक पाकिस्तान से ही आता है. इसके अलावा मुल्तानी मिट्टी भी पाकिस्तान से आती है.
कुछ मेडिकल उपकरण भी भारत पड़ोसी से मंगाता है. भारत बड़ी मात्रा में पाकिस्तान से चमड़े के सामानों का भी आयात करता है.
भारत को गैर कार्बनिक केमिकल्स, मेटल कंपाउंड भी पाकिस्तान एक्सपोर्ट करता है.
चीनी से बनने वाली कन्फैक्शनरी संबंधी प्रोडक्ट्स भी पाकिस्तान से आते हैं.
भारत में लाहौर के कुर्ते, पेशावरी चप्पलें भी खूब बिकती हैं.