पीतल के बर्तनों को ऐसे करें साफ

(Photos Credit: Unsplash)

हम सभी के घरों में पूजा के लिए ज्यादातर पीलत के बर्तन इस्तेमाल होते हैं.

पीतल के बर्तन अगर ज्यादा पुराने होने लगें तो काले पड़ने लगते हैं.

अब हर बार आप इसे साफ कराने के लिए दुकान तो जा नहीं सकते.

इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप घर में ही पीतल के बर्तन साफ कर पाएंगे.

थोड़ा पानी गरम करें और उसमें दो चम्मच विनेगर डालें. इसे 2 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें.

अब कॉटन की मदद से ये मिश्रण अपने बर्तनों पर अच्छी तरह से लगा दें.

जब ग्रीस अलग हो जाए तो डिश वॉश की मदद से इसे साफ कर लें. आपके बर्तन एकदम सोने की तरह चमकने लगेंगे.

इसके अलावा आप नींबू और नमक की मदद से भी पीतल के बर्तन साफ कर सकते हैं.