घर की इन 5 जगहों पर न लगाएं शीशा, हो सकते हैं बर्बाद

घर से बाहर निकलने से पहले हर कोई एक बार अपने आपको शीशे में जरूर निहारता है.लेकिन क्या आपको पता है कि घर में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जहां शीशा लगाना अशुभ होता है.

घर के स्टोर रूम में शीशा लगाना अच्छा नहीं माना जाता है. इस कमरे में हम ऐसी चीजें भी रखते हैं जो घर में इस्तेमाल नहीं होती हैं. इसका प्रतिबिंब शीशे में बार-बार पड़ता है, जिससे आपके मन-मतिष्क में तनाव बढ़ सकता है.

वास्तु के अनुसार रसोई घर में शीशा नहीं लगाना चाहिए. अगर आप गैस स्टोव के सामने शीशा लगाते हैं तो इससे खाने का धुंआ शीशे को प्रभावित कर सकता है.

माना जाता है कि अपने घर के मुख्य द्वार पर कभी भी शीशा नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मक उर्जा प्रवेश कर सकती है.

घर में सीढ़ियों के पास शीशा लगाने से उतरते-चढ़ते समय हमें अपनी छवि दिखती है जोकि वास्तु के अनुसार ठीक नहीं है.

सीढ़ियों के पास शीशा लगाने से उसमें सीढ़ियों का उल्टा प्रतिबिंब दिखाई देता है. यह आपके घर के लोगों की उन्नति में आने वाली रुकावटों का कारण बन सकता है.

अपने बेडरूम में कभी भी बिस्तर के ठीक ऊपर या सामने शीशा न टांगे. इससे आपके रूम में नेगेटिविटी आ सकती है.

माना जाता है कि शीशा हमेशा ऐसी जगह लगाना चाहिए, जहां वह प्रकाश और सकारात्मक ऊर्जा को प्रतिबिंबित करे. इससे घर में पॉजिटिविटी आती है.