Kalki 2898 AD: कौन हैं भगवान कल्कि? जानें पापों का नाश करने के लिए कब लेंगे अवतार

'कल्कि 2898 एडी' फिल्म की स्टारकास्ट का फर्स्ट लुक कुछ दिन पहले ही जारी हुआ है. इसमें अमिताभ बच्चन के अश्वत्थामा वाले लुक की सबसे ज्यादा चर्चाएं हो रही है.

इसके अलावा, भगवान कल्कि के बारे में जानने को लेकर भी लोग बहुत उत्सुक हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर भगवान कल्कि कौन हैं.

भगवान कल्कि को भगवान विष्णु का 10वां अवतार माना जाता है. कल्कि भगवान विष्णु जी का आखिरी अवतार माना जाता है.

कौन हैं भगवान कल्कि?

कल्कि पुराण और अग्नि पुराण के अनुसार, श्री हरि का 'कल्कि' अवतार कलियुग के अंत में अवतरित होगा. उसके बाद धरती से सभी पापों और बुरे कर्मों का विनाश होगा.

अग्नि पुराण के 16वें अध्याय में कल्कि अवतार का चित्रण तीर-कमान धारण किए हुए एक घुड़सवार के रूप में किया गया है. इसमें भगवान कल्कि के घोड़े का नाम देवदत्त बताया गया है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कलयुग 432000 वर्ष का है, जिसका अभी प्रथम चरण चल रहा है. जब कलयुग का अंतिम चरण शुरू होगा, तब भगवान कल्कि अवतार लेंगे.  

इसके अलावा, भगवान विष्णु के 10 अन्य अवतार भी हैं. भगवान ने मत्स्य, कूर्म, वराह, नृसिंह, वामन, परशुराम, श्रीराम, श्रीकृष्ण और भगवान बुद्ध का भी अवतार लिया है.

विष्णु जी के आठवें अवतार श्रीकृष्ण माने जाते हैं. एकमात्र वही ऐसे अवतार हैं, जिन्हें सोलह कलाओं से युक्त पूर्ण अवतार माना जाता है.