photo 1565 1744738889

बनारस में घूमने वाली 8 बेहतरीन जगहें 

(Photo Credit: Pixabay, Pexels, and Unsplash)

photo 1561 1744738888

उत्तर प्रदेश का सबसे खूबसूरत शहर बनारस है. इसे काशी और वाराणसी के नाम से भी जाना जाता है. हम आपको यहां घूमने लायक बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं.

image

बनारस जाएं तो काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन जरूर करें. गंगा किनारे स्थित यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है.

photo 1627 1744738888

दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती जरूर देखें. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि यह वह स्थान है जहां भगवान ब्रह्मा ने दशा अश्वमेध यज्ञ किया था.

photo 1621 1744738913

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अंदर स्थित नया विश्वनाथ मंदिर का जरूर दर्शन करें. इस मंदिर में दर्शन करने लिए रोजाना पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है.

image

बनारस जाएं तो संकट मोचन हनुमान मंदिर का दर्शन जरूर करें. यह मंदिर भगवान राम और हनुमान को समर्पित है.

image

काशी में केवल बाबा भोलेनाथ का ही मंदिर नहीं है बल्कि यहां मां दुर्गा का दिव्य और पुरातन दुर्गा कुंड मंदिर है. लाल पत्थरों से बने इस दिव्य मंदिर के एक तरह दुर्गा कुंड है. 

g70c099f89 1744738552

यदि आप जैन व बौद्ध धर्म में रूचि रखते हैं, तो आप सारनाथ में घूमने जा सकते हैं. सारनाथ वाराणसी शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

image

बनारस जाएं तो रामनगर किला देखने जरूर जाएं. यह किला गंगा नदी के उस पार है. इस किले को राजा बलवंत सिंह के आदेश पर 1750 ईस्वी में बलुआ पत्थर से बनाया गया था.

photo 1561 1744738913

आप बनारस जाएं तो अस्सी घाट जाना न भूलें. अस्सी घाट अस्सी और गंगा नदी के संगम पर स्थित है. इस घाट का कवि तुलसीदास से संबंध है. यहां पर्यटक गंगा में सूर्यास्त और सूर्योदय के अद्भुत दृश्य का आनंद लेने के लिए आते हैं.