image

वेस्टर्न टॉयलेट में नहीं करनी चाहिए ये 6 गलतियां

gnttv com logo

(Photos Credit: Getty)

image

वेस्टर्न टॉयलेट या 'कमोड' के इस्तेमाल से जुड़ी कई ऐसी गलतियां हैं, जो लोग आमतौर पर करते हैं. 

image

1. टॉयलेट सीट को साफ किए बिना इस्तेमाल करना एक गलती है. सीट पर कीटाणु हो सकते हैं. 

image

इस्तेमाल से पहले टॉयलेट सीट को डिसइन्फेक्टेंट वाइप्स या स्प्रे से साफ करें. न हो सके तो टॉयलेट पेपर बिछा लें. 

2. फोन या सामान साथ ले जाना: फोन या अन्य चीजें टॉयलेट में ले जाने से वे कीटाणुओं के संपर्क में आ सकते हैं. इन्हें बाहर रखें.

3. सीट कवर का इस्तेमाल न करना एक गलती है. खासकर पब्लिक टॉयलेट में सीट कवर का इस्तेमाल करें. 

बैठने से पहले सीट कवर के ऊपर ही टॉयलेट पेपर बिछाएं ताकि त्वचा का सीधा संपर्क न हो. इससे आप इनफेक्शन से बचेंगे. 

4. फ्लश वाल्व को हाथ से छूना एक बड़ी गलती है. इसपर किटाणु हो सकते हैं इसलिए इसे कोहनी से दबाएं या टिश्यू का इस्तेमाल करें.

5. खड़े होकर पेशाब करना एक बड़ी भूल है. जब आप ऐसा करते हैं तो फ्लश की छीटें पूरे टॉयलेट में फैलती हैं. आपके शरीर पर भी आती हैं. 

6. टॉयलेट कवर उठाकर फ्लश नहीं करना चाहिए. इससे कमोड की छींटे और कीटाणु पूरे टॉयलेट में फैल सकते हैं.