डायबिटीज होने पर शरीर में सबसे पहले दिखते हैं ये लक्षण

17 April 2024

डायबिटीज की बीमारी एक साइलेंट किलर है, जो धीरे-धीरे शरीर को खराब करती है.

Credit: AI

भारत में पिछले कुछ सालों में डायबिटीज के मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है.

Credit: AI

ऐसे में आज हम डायबिटीज होने पर या होने से पहले शरीर में दिखने वाले लक्षण के बारे में बात करेंगे.

Credit: AI

अगर किसी का वजन अधिक है और उसे खाने के बाद भी भूख लग रही है तो यह संकेत देता है कि आपको डायबिटीज की जांच करानी चाहिए.

Credit: AI

त्वचा की स्थिति जैसे एकैन्थोसिस (काली त्वचा के धब्बे) मेटाबॉलिक संबंधित समस्याओं का कारण हो सकता है जिसका सीधा संबंध डायबिटीज से होता है.

Credit: AI

थोड़ा सा भी बढ़ा हुआ ब्लडप्रेशर, हाई शुगर लेवल, शरीर में एक्स्ट्रा फैट जो कमर के आसपास होती है और असामान्य कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी नजर अंदाज नहीं करना  चाहिए.  ये सारी  डायबिटीज के खतरे को बढ़ा सकती हैं.

Credit: AI

इसके साथ ही अचानक वजन कम होना, हाथों या पैरों में झुनझुनी, थकावट, कमजोरी, शुष्क त्वचा,रात में बहुत अधिक पेशाब आना, संक्रमण, बालों का झड़ना टाइप 2 डायबिटीज के आम लक्षण हैं. 

Credit: AI

वहीं, टाइप 1 डायबिटीज में लोग पेट दर्द, उल्टी जैसे लक्षण भी महसूस करते हैं.

Credit: AI