gettyimages 1199596689 170667a sixteen nineITG 1745315645243ITG 1745318721910

अक्षय तृतीता पर शनि-गुरु बदल रहे चाल, इन 5 राशि वालों का बढ़ सकता है बैंक-बैलेंस

AT SVG latest 1

23 APR 2025

istockphoto 915314846 1024x1024 1ITG 1745395032543

30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है और 2 दिन पहले यानी 28 अप्रैल को गुरू-शनि का नक्षत्र परिवर्तन हो रहा है.

saturn shani dev

इस दिन शनि उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जबकि गुरु मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. ये नक्षत्र परिवर्तन कुछ राशि के जातकों को धनवान बना सकता है.

Getty Images

horoscope rashifal

आइए जानते हैं कि गुरु-शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन किन राशि के जातकों को मालामाल कर सकता है.

Getty Images

meshITG 1741178410187

मेष: 28 अप्रैल से मेष राशि के जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें किसी नौकरी का ऑफर मिल सकता है. व्यापारी वर्ग के लोगों को भी कोई बड़ी डील या नया व्यापार शुरु करने का अवसर मिल सकता है.

vrishabhITG 1741178417674

वृषभ: वृषभ राशि वालों को आत्मविश्वास बढ़ेगा. आर्थिक प्रगति और पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर मान-सम्मान मिलेगा.

6 horoscope virgo kanya 5 original ITG 1744629571655

कन्या: संयम, परिश्रम और आर्थिक उन्नति का संकेत मिलता दिख रहा है. कार्यक्षेत्र में स्थिरता और सम्मान बढ़ेगा. शिक्षा, लेखन, शोध क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा.

vrishchikITG 1740909179407

वृश्चिक: ऊर्जा, ज्ञान और मार्गदर्शन प्राप्त होगा. करियर को मिलेगी नई दिशा. अनुसंधान, मेडिकल, कानून के क्षेत्र से जुड़े लोगों को लिए यह समय बेहद शानदार साबित होगा.

meenITG 1741178408424

मीन: उच्च शिक्षा की प्राप्ति. जीवन में आएगा अनुशासन. शनि के दुष्प्रभावों से मिलेगी थोड़ी राहत. नौकरीपेशा लोगों को कामकाज में नई जिम्मेदारियां मिलेंगी.