premanand maharaj 20ITG 1747138769429

'क्या तुम खुश हो?' प्रेमानंद महाराज के इस सवाल का कोहली ने दिया ये जवाब

AT SVG latest 1

13 May 2025

Aajtak.in

Rahul Vaidya, virat kohli

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास की खबर ने फैंस को चौंका दिया है.

Virat Anushka

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले के बाद विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे.

premanand maharaj festivalsITG 1745736229977

प्रेमानंद महाराज ने काफी देर तक विराट-अनुष्का से बात की. आइए जानते हैं कि प्रेमानंद महाराज ने कैसे उनका मार्गदर्शन किया.

सबसे पहले प्रेमानंद महाराज ने विराट कोहली की तरफ देखते हुए सवाल किया, 'क्या तुम प्रसन्न हो?'

कोहली ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ' जी अभी ठीक हूं.' इसके बाद प्रेमानंद जी ने ज्ञान के माध्यम से कोहली का मार्गदर्शन किया.

प्रेमानंद जी ने कोहली से कहा, 'जब भी जीवन में कठिन समय आए, उस समय समझ लेना की आप पर ईश्वर की कृपा हो रही है.'

'ध्यान रहे कि यश या वैभव बढ़ना भगवान की कृपा होना नहीं है. अंतर्मन का चिंतन बदलना असल में भगवान की कृपा होना है.'

'बाहर से सांसारिक रहो, लेकिन अंदर का चिंतन बदलो. मन में यश, धन या वैभव को बढ़ाने का चिंतन न रह जाए.'