किचन में रखी इन चीजों से हर्बल कलर बनाकर खेलें होली, नहीं होगी एलर्जी

इस साल होली 25 मार्च को मनाई जाएगी.इस बीच लोग बाजार से गुलाल और रंग खरीदकर ला रहे हैं. 

हालांकि, बाजार में मिलने वाले रंगों में केमिकल का इस्‍तेमाल किया जाता है. इससे स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है.

केमिकल के रंगों के इस्तेमाल से स्किन में खुजली, जलन और ड्राइनेस हो सकती है. आंखों में जलन तक हो सकती है.

इन रंगों का एक विकल्प है कि होली वाले दिन आप हर्बल कलर का इस्तेमाल करें. ये कलर आप घर पर रखें चीजों से आसानी से बना सकते हैं.

लाल रंग के गुलाल को बनाने के लिए आपको चंदन के पाउडर की जरूरत होगी.इसे आप आप आटा और मैदा के मिला कर हर्बल गुलाल तैयार कर सकते हैं.

अगर आपको लाल रंग गीले रूप में चाहिए तो गुड़हल के फूलों के साथ कुछ चुकंदर को उबालना होगा. एक बार जब यह ठंडा हो जाए तो लाल रंग इस्तेमाल के लिए तैयार है.

अगर आप हरे रंग का गीला कलर चाहते हैं तो पालक के पत्ते और धनिये के पत्ते ले लीजिये. इन्हें उबालें और फिर पीसकर बारीक पेस्ट बना लें.

अगर आप हरे रंग का गुलाल बनाना चाहते हैं तो हीना पाउडर को आप आटे या मैदे से मिलाकर ग्रीन कलर का हर्बल कलर बना सकते हैं.

अगर आप गुलाबी कलर का गुलाल बनाना चाहते हैं, तो चुकंदर को मिक्सी में अच्छे से ग्रिंड कर और इसे बेसन या फिर मैदा के साथ मिक्स कर दें.

अलग-अलग कलर का गुलाल बनाने के लिए सबसे पहले जो रंग पसंद है उस रंग का फूड कलर लें.

उसमें से 1 बड़ा चम्मच चावल के आटे में मिलाकर धूप में सूखने के लिए रख दें. उपयोग से पहले दोबारा बारीक पीस लें.

 कुछ अंगूर और जामुन को ग्राइंडर में पीसकर पानी में मिला लेने से पर्पल कलर का रंग तैयार हो जाएगा.

पीला रंग बनाने के लिए आपको थोड़ी सूखी और कच्ची हल्दी की आवश्यकता होगी. सूखी हल्दी पाउडर को थोड़े से बेसन के साथ मिला लें और आपका सूखा पीला रंग तैयार हो जाएगा.

अगर आप पीले रंग का गीला कलर चाहते हो तो कच्ची हल्दी को  पानी में उबालें और एक बार जब यह ठंडा हो जाए, तो आपका सूखा पीला रंग उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा.