4,4,6,4,6,6... ऋषभ पंत की टीम के 'सस्ते' खिलाड़ी ने काटा गदर

21 Apr 2024

Credit: BCCI/PTI/JIO

आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 67 रनों से हार झेलनी पड़ी.

दिल्ली की हार के बावजूद जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अपनी तूफानी बैटिंग से फैन्स का दिल जीत लिया.

जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 18 गेंदों पर 65 रन बनाए, जिसमें सात छक्के और पांच चौके शामिल रहे.

फ्रेजर ने इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर के एक ओवर में 30 रन बनाए. उस ओवर में उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके लगाए.

फ्रेजर ने 15 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. आईपीएल के मौजूदा सीजन में किसी बल्लेबाज की यह सबसे तेज फिफ्टी रही.

जेक फ्रेजर अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

फ्रेजर ने क्रिस मॉरिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2016 के सीजन में गुजरात लॉयन्स के खिलाफ 17 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी.

जेक फ्रेजर को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैप‍िटलस ने बेहद सस्ते में खरीदा था. 

वो इंजर्ड हो चुके लुंगी एनग‍िडी की जगह टीम में आए. फ्रेजर को दिल्ली ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में शामिल किया.