Snapinstapp 434030600 1141263310518736 3215067924570963597 n 1080ITG 1740567998606

जब मोह‍ित रैना को भगवान श‍िव समझकर बुर्जुग मह‍िला ने छुए पैर, रोकने पर हुई नाराज

AT SVG latest 1

26 Feb 2025

Credit: Instagram

Snapinstapp 469486227 18385360234102890 7015412099959898365 n 1080ITG 1740569278813

टीवी पर कई एक्टर्स ने शंकर भगवान का रोल किया है. लेकिन एक्टर मोहित रैना की बात ही कुछ और है.

मोहित रैना महादेव के रोल में

Mohit rainaITG 1740569396320

मोहित ने 'देवों के देव महादेव' में शंकर भगवान का रोल किया था. इसके बाद कई फैंस उन्हें साक्षात शंकर भगवान का रूप समझने लगे थे.

Snapinstapp 441471362 958180419349496 7096601693466665086 n 1080ITG 1740568838158

एक्टर ने रणवीर इलाहाबादिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे एक बुजुर्ग महिला उन्हें महादेव का रूप समझ उनके पैर छूने लगी थी.

Snapinstapp 369743001 18312050812102890 4391008750329665219 n 1080 1ITG 1740569166293

उन्होंने कहा, 'एक बुजुर्ग महिला मेरे पास आईं और मेरे पैर छुए. मैंने उन्हें अपनी दादी की उम्र का बताकर कहा कि वो मेरे पैर ना छुए.

Snapinstapp 469424192 18385510282102890 5432438232351881434 n 1080ITG 1740569170935

लेकिन वो महिला नहीं रुकी. उन्होंने कहा कि मुझे उन्हें पैर छूने से रोकने का कोई हक नहीं है. महिला ने कहा- मैं आपके पैर नहीं छू रही.

Snapinstapp 434030600 1141263310518736 3215067924570963597 n 1080ITG 1740568809813

आप तो मेरे भगवान से जुड़ने का एक माध्यम हो. आप मुझे कुछ सेकंड्स के लिए उनसे आध्यात्मिक रूप से जुड़ने को नहीं रोक सकते.

Snapinstapp 469125017 18385360252102890 4824992614457340783 n 1080 1ITG 1740569167760

तब मैंने हार मान ली. मैंने इस बात को समझा कि मैं उनके लिए महादेव से जुड़ने का एक माध्यम हूं. मैं उन्हें उस कनेक्शन से दूर नहीं कर सकता.

Snapinstapp 368763496 18311270734102890 2958565783536798389 n 1080 1ITG 1740569280380

मोहित रैना को महादेव बनने के बाद अपनी इमेज बदलने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी. अब उनका फोकस फिल्मों और ओटीटी पर है.