29th Nov 2022

By: Harshita Pandey

38 साल बाद फटा सबसे बड़ा ज्वालामुखी, देखें PHOTOS 

8 March, 2022

अमेरिका के हवाई द्वीप पर दुनिया का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी मौउना लोआ है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

1984 से लेकर अब तक यह शांत था लेकिन 28 नवंबर 2022 की रात फट पड़ा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अब वह लावा उगल रहा है. चारों तरफ लाल गर्म लावा की नदी फैली हुई है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यूएस जियोलॉजिकल सर्विस के मुताबिक फिलहाल लावा मौउना लोआ पहाड़ के ऊपरी हिस्से में ही है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

चारों ओर राख और धुएं का गुबार फैल रहा है. लेकिन इससे नीचे रहने वाले लोगों को कोई दिक्कत नहीं है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यूएसजीएस ने ज्वालामुखी के नीचे रहने वाले हवाईयन लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कहा गया है कि धुआं, राख, लावा और जहरीली गैसें कभी भी नीचे आ सकती हैं, इसलिए सावधानी बरतें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मौउना लोआ आखिरी बार 1984 के मार्च और अप्रैल महीने में फटा था. तब लावा बहकर 8.05 किलोमीटर दूर हिलो शहर तक पहुंच गया था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मौउना लोआ 13,679 फीट ऊंचा पहाड़ है. यहां पर ज्वालामुखियों की एक पूरी चेन है. 

Pic Credit: urf7i/instagram