बैक टू बैक फ्लॉप हुई फिल्मों से टूटा एक्टर, अचानक छोड़ी इंडस्ट्री, सालों बाद बोला- मेरा दिल...

20 April 2024

Credit: Social Media

आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान लंबे समय से स्क्रीन से गायब हैं. आखिरी बार उन्हें साल 2015 में आई फिल्म 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था.

एक्टर का छलका दर्द

हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई और इसके बाद इमरान ने सिल्वर स्क्रीन से दूरी बना ली.

Film Companion को दिए एक नए इंटरव्यू में इमरान खान ने अपने शोबिज छोड़ने के फैसले का कारण बताया.

इमरान खान ने बताया कि इंडस्ट्री सिर्फ बॉक्स ऑफिस सक्सेस, फाइनेंशियल प्रॉफिट पर फोकस करती है और वो इससे कनेक्ट नहीं कर पाए. 

एक्टर बोले- फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स के ईर्द-गिर्द पब्लिसिटी, पीआर और मैनेजमेंट जैसा इको-सिस्टम होता है. इस माहौल में हर कोई पैसों पर ध्यान देता है. 

सभी का ध्यान इस बात पर होता है कि फिल्म, एंडोर्समेंट, अपीयरेंस यहां तक की छोटे-मोटे रिबन कटिंग इवेंट्स से कोई कितना कमाता है. समय के साथ पैसा कमाने को ही सक्सेस माना जाता है. 

इमरान खान ने कहा कि इस माहौल का हिस्सा होने के बावजूद उन्हें एहसास हुआ कि फिल्मों के प्रति उनका प्यार पैसों की  वजह से नहीं है.

इमरान खान से पूछा गया कि क्या फिल्म 'कट्टी बट्टी' फ्लॉप होने पर उन्होंने शोबिज छोड़ा था? इसपर एक्टर ने हामी भरी. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म फ्लॉप होने के तुरंत बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला नहीं लिया.

बल्कि, काफी वक्त तक सोचने के बाद उन्होंने ये फैसला लिया था, जब हफ्ते महीनों में बदलने लगे और महीने सालों में बदले तो उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाई और कहा- मैं ये नहीं करूंगा, क्योंकि इसमें मेरा दिल नहीं है.