Paytm का FASTag को लेकर बड़ा फैसला, अब रिचार्ज करना हो गया आसान 

27 Mar 2024

Paytm बीते दिनों में काफी चर्चा में रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm Bank Pvt Ltd पर बैन लगा दिया था, जिसके बाद से कंपनी को अपनी कुछ सर्विस को रोकना पड़ा था. 

चर्चा में रहा Paytm

इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित Paytm Fastag यूजर्स हुए हैं. RBI के ऑर्डर के बाद Paytm Fastag को 15 मार्च के बाद रिचार्ज नहीं कर सकते हैं. 

Fastag यूजर्स हुए प्रभावित 

 Paytm पर अन्य बैंक के Fastag को रिचार्ज करने की सुविधा है. इसके अलावा दूसरे बैंक के Fastag को रिचार्ज ही कर पाएंगे.  

अन्य Fastag कर सकेंगे रिचार्ज 

Paytm Fastag को 15 मार्च के बाद से रिचार्ज नहीं किया जा सकता है. ऐसे में Paytm यूजर्स HDFC Bank के FASTag को ऑर्डर कर सकते हैं. साथ ही इसे आसानी से रिचार्ज भी कर सकते हैं. 

15 मार्च के बाद रिचार्ज हुआ बंद 

Paytm पर दूसरे बैंक के FASTag को रिचार्ज कराना बहुत ही आसान हो गया है. इसके लिए यूजर्स को Paytm App को ओपेन करना होगा. इसके बाद FASTag Recharge के ऑप्शन में जाना होगा.

FASTag रिचार्ज करना आसान 

इसके बाद आपको FASTag इशू करने वाले बैंक को सिलेक्ट करना होगा. हमने HDFC Bank से फास्टैग को खरीदा, तो उसे ही सिलेक्ट किया. 

प्रोसेस में आगे बढ़ें 

प्रोसेस में आगे बढ़े, तो वहां Wallet ID मांगी, उसे एंटर करने के बाद नीचे रिचार्ज का ऑप्शन आया, उस पर क्लिक किया. 

एंटर करें डिटेल्स 

इसके बाद अमाउंट रिचार्ज करने का ऑप्शन आया और फिर जिस UPI से रिचार्ज का ऑप्सन आया और उस प्रोसेस में आगे बढ़ें. 

आसानी से कर पाएंगे रिचार्ज 

एक बार रिचार्ज करने के बाद ये डिटेल्स सेव हो जाएगी और भविष्य में जब भी FASTag को रिचार्ज करना चाहेंगे, तो सिर्फ Paytm के अंदर FASTag Recharge पर क्लिक करेंगे, तो आपको अपना FASTag दिखेगा. ये सभी इमेज getty की हैं.

सेव हो जाएगी डिटेल्स