बदल गया WhatsApp का रंग, अब सिर्फ एक कलर ही आएगा नजर 

26 Apr 2024

क्या आपको भी वॉट्सऐप का बदला हुआ रंग नजर आ रहा है? खासकर iOS यूजर्स को वॉट्सऐप पर अब बदला हुआ रंग नजर आएगा.

बदल गया रंग 

अब तक iOS यूजर्स को WhatsApp पर ब्लू कलर नजर आता था, लेकिन अब यूजर्स को एंड्रॉयड की तरह ही ग्रीन कलर दिख रहा है. 

कौन-सा कलर दिखेगा? 

हालांकि, कलर में हुआ ये बदलाव सभी यूजर्स को नजर नहीं आ रहा है. कंपनी ने इसे रोलआउट कर दिया है, जो धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचेगा. 

रोलआउट हुआ अपडेट 

WhatsApp ने इस बारे में बताया कि हमने ब्लू कलर को ग्रीन से बदल दिया है. हमने ये बदलाव अपने ब्रांड के कलर को मैच करने के लिए किया है. 

कंपनी ने क्यों बदला कलर? 

कंपनी का कहना है कि हमने इस कलर में बदलाव किया है ताकि आप दूसरी मुख्य चीजों पर फोकस कर सकें, जो आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. 

WhatsApp ने क्या कहा? 

कुछ बटन्स और आइकॉन के लुक अलग हैं, जिनके शेप और कलर में बदलाव दिख सकता है. इसके अलावा वॉट्सऐप में अब पहले से ज्यादा स्पेस दिखेगा. 

कई बदलाव आएंगे नजर 

अगर आपको ये बदलाव नजर नहीं आ रहा है, तो कुछ दिनों में दिखने लगेगा. कंपनी ने इसे रोलआउट कर दिया है. आपको इसके लिए अपना वॉट्सऐप अपडेट करना होगा.

अपडेट करना होगा वॉट्सऐप

कुछ वक्त पहले ही WhatsApp ने Android के लिए नया अपडेट जारी किया है, जिसमें यूजर्स को iOS जैसा UI मिल रहा है. 

चेंज किया है UI 

इसके अलावा कंपनी ने Meta AI को भी रोलआउट किया है. हालांकि, भारत में ये फीचर कुछ ही यूजर्स को दिख रहा है. अभी तक ये सभी के पास नहीं पहुंचा है.

Meta AI का फीचर मिल रहा