चीन के लिए आफत हैं ताइवान के ये 12 हथियार

Pic Credit: @SpeakerPelosi

चीन की तमाम धमकियों के बाद भी अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान पहुंचीं. अमेरिका के इस कदम से चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ गया है. 

File Photo

ताइवान चीन से छोटा जरूर है लेकिन हथियारों में कमजोर नहीं है. उसके पास कई ऐसे हथियार हैं जो चीन की के लिए आफत बन सकते हैं. आइए जानते हैं उन हथियारों के बारे में. 

Pic Credit: Reuters 

Tuo Chiang Corvette: तुओ चियांग कॉर्वेट ताइवानी नौसेना का ऐसा जंगी जहाज है, जो चीन की नौसेना, थल सेना और वायु सेना को टक्कर देने के लिए बनाया गया है.

Pic Credit: AFP

Hsiung Feng III: हीसंग फेंग 3 का मतलब होता है ब्रेव विंड. यह एक मीडियम रेंज सुपरसोनिक मिसाइल है. यह जमीन और नौसैनिक दोनों टारगेट्स पर हमला कर सकती है. 

File Photo

Sky Bow III: ताइवान की जमीन से हवा में मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल. इसका लक्ष्य होता है हिट टू किल. वजन 870 किलोग्राम होता है. लंबाई 5.49 मीटर होता है.

File Photo

F-16 Fighting Falcon: अमेरिका द्वारा बनाया गए सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक. 48 सालों से कई देशों का भरोसेमंद फाइटर जेट. अब तक करीब 4604 यूनिट्स बनाए गए हैं.

Pic Credit: AFP

M1 Abrams Tanks: एम1 अबराम टैंक अमेरिका के तीसरे जनरेशन के तोप हैं जिन्हें ताइवान लेने की तैयारी में है.

File Photo

M109 Paladin Self Propelled Howitzer:यह अमेरिका में निर्मित 155 मिलिमीटर की सेल्फ प्रोपेल्ड हॉवित्जर तोप है. इसकी लंबाई 30 फीट है. इसे चलाने के लिए चार लोगों की जरुरत होती है.

File Photo

M142 HIMARS:यह एक लाइट मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर हैं जो 2010 से लगातार अलग-अलग युद्धों में उपयोग किया जा चुका है. इसकी लंबाई 23 फीट होती है. इसे चलाने के लिए तीन लोगों की जरूरत है.

File Photo

AGM-114 Hellfire: हेलफायर मिसाइल का उपयोग फाइटर जेट से किया जाता है या फिर ड्रोन या हेलिकॉप्टर से भी दागा जा सकता है. इसके वैरिएंट्स को जमीन या कंधे से भी दागा जा सकता है.

File Photo

Sky Sword-II: ताइवान के मीडियम रेंज रडार गाइडेड हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल. ताइवान के पास यह 1990 से है. इसका वजन 184 किलोग्राम होता है. इसकी ऑपरेशनल रेंज 100 किलोमीटर है.

File Photo

MIM-72 Chaparral: यह एक अमेरिकी सेल्फ प्रोपेल्ड सरफेस टू एयर मिसाइल हैं. यानी इसके राडार ने जैसे ही दुश्मन के विमान को देखा यह खुद ही उसका टारगेट फिक्स करके उड़ जाएगी.

File Photo

RIM-7 Sea Sparrow: यह एक शिप बॉर्न शॉर्ट रेंज एंटी एयरक्राफ्ट और एंटी-मिसाइल वेपन सिस्टम है. यानी जंगी जहाज से दुश्मन के प्लेन, जंगीपोत या फिर मिसाइल को ध्वस्त कर सकता है.

File Photo

AIM-9 Sidewinder: यह एक शॉर्ट रेंज की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. 1953 से लगातार अमेरिका इसे बना रहा है. 85.3 किलोग्राम वजन वाली यह मिसाइल 9.11 फीट लंबी होती है.

साइंस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More