अगर मान लीं विकास दिव्यकीर्ति सर की ये बातें तो आपके कदमों में होगी पूरी दुनिया

27Mar2024

फोटो-Vikas divyakirti/insta 

विकास दिव्यकीर्ति सर देश के जाने-माने शिक्षक और करियर काउंसलर हैं.

फोटो-Vikas divyakirti/insta 

उनका खुद का 'Dristi Ias' नाम का कोचिंग संस्थान भी है. 

फोटो-Vikas divyakirti/insta 

अगर आप भी UPSC की तैयारी कर रहे हैं तो विकास दिव्यकीर्ति सर की ये 5 बातें जरूर फॉलो करें. 

फोटो-Vikas divyakirti/insta 

UPSC की तैयारी शुरू करने से पहले ही हारने का डर मन से निकाल देना चाहिए,

फोटो-Vikas divyakirti/insta 

अगर आप सिलेक्ट भी नहीं हुए तो एक बेहतर इंशान जरूर बन जाएंगे 

फोटो-Vikas divyakirti/insta 

जिंदगी में एक बार रिजेक्शन जरूरी होती है, विकास सर के अनुसार इसके कारण इंसान अनुशासित हो जाता है.

फोटो-Vikas divyakirti/insta 

अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो खुश रहने की खुद ही वजह तलाश करिए, इससे आपका हर काम को करने में मन लगेगा.

फोटो-Vikas divyakirti/insta 

अगर आप तैयारी कर रहे हैं तो किसी भी फालतू की बात में ज्यादा ध्यान लगाने की जरूरत नहीं है.

फोटो-Vikas divyakirti/insta 

अगर आपका मन निराश है और किसी भी काम में मन नहीं लग रहा तो श्मशान घाट चले जाइए, वहां पहुंचते ही आपको मोटिवेशन आ जाएगा.

फोटो-Vikas divyakirti/insta