100 साल से अधिक जीने वाले लोग रोज पीते हैं ये 4 ड्रिंक्स, लंबी उम्र पाने में मिलती है मदद

लंबी उम्र हर कोई पाना चाहता है. इसके लिए वह अपने शरीर को स्वस्थ रखता है और हर वो काम करता है जिससे उम्र बढ़ाने में मदद मिले.

लंबी उम्र के उपाय

Credit: Instagram

नेशनल ज्योग्राफिक एक्सप्लोरर और बेस्टसेलिंग के राइटर डैन बुएटनर (Dan Buettner) ने लंबी उम्र वाले लोगों पर रिसर्च करने में अपने जीवन के 20 साल बिताए हैं. उनका कहना है, उम्र को बढ़ाने के लिए कुछ दूसरे तरीके भी फायदेमंद हैं.

लंबी उम्र के उपाय

Credit: Instagram

डैन बुएटनर ने उन ब्लू जोन्स में रिसर्च की है, जहां लोगों की उम्र 100 साल से भी अधिक है. 

20 साल रिसर्च की

Credit: Instagram

ये लोग जापान, इटली और कोस्टा रिका के एरिया में रहते हैं और उनकी उम्र काफी अधिक होती है.

कहां रहते हैं ये लोग

Credit: Instagram

डैन बुएटनर ने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज में कहा, 'मुझे लगता है कि ब्लू जोन हमें जो सिखाता है वह यह है कि उम्र बढ़ाने के लिए कुछ दूसरे तरीके भी अपनाए जाना चाहिए.'

Credit: Instagram

बुएटनर ने पाया कि जो लोग 80-90 या 100 साल से अधिक जीते हैं, वे लोग कुछ खास ड्रिंक पीते हैं जिन्हें आप भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

क्या पीते हैं ये लोग

Credit: Instagram

डैन बुएटनर ने दुनिया के सबसे अधिक जीने वाले लोगों में पाया गया है कि वह 4 तरह की ड्रिंक्स का सेवन करते हैं.

4 ड्रिंक का सेवन

Credit: Instagram

- रोजाना 6 गिलास पानी पीना - ग्रीन या हर्बल टी - ब्लैक कॉफी - रेड वाइन

कौन सी हैं वो 4 ड्रिंक

Credit: Instagram

रेड वाइन पर डैन बुएटनर ने कहा कि माना कि रिपोर्ट रोजाना रेड वाइन को पीने का मना करती हैं लेकिन मैंने देखा है कि ब्लू जोन के लोग रोजाना रेड वाइन पीते हैं.

Credit: Instagram

ब्लू जोन के एडल्ट और ओल्ड एज लोग जो 80-90 या 100 साल और उससे अधिक जीते हैं वे लोग भी रेड वाइन पीते हैं.

रेड वाइन

Credit: Instagram