अपनी म्यान में दुश्मन के लिए भी तलवार रखते थे महाराणा प्रताप, जानें क्या थी वजह?

5 jan 2023

मेवाड़ के शूरवीर योद्धा महाराणा प्रताप ने मुगलों की अधीनता कभी स्वीकार नहीं की.

Credit: राजस्थान तक

अकबर जैसे दुश्मन को भी महाराणा प्रताप ने अपना कायल कर दिया.

Credit: राजस्थान तक

युद्ध भूमि में महाराणा प्रताप अच्छे-अच्छे योद्धाओं को धूल चटा देते थे. 

Credit: राजस्थान तक

युद्ध कौशल में महारथी वीर शिरोमणि के तथ्य के बारे में एक बात बेहद खास है.

Credit: राजस्थान तक

वो युद्ध के मैदान में दुश्मन के लिए भी तलवार लेकर उतरते थे.

Credit: राजस्थान तक

उनकी ये खूबी थी कि वो अपनी म्यान में दो तलवारें रखते थे.

Credit: राजस्थान तक

एक तलवार वो अपने लिए रखते तो वहीं दूसरी दुश्मन के लिए. 

Credit: राजस्थान तक

दरअसल, उन्हें बचपन से ही उनकी मां ने नसीहत दी थी कि कभी निहत्थे दुश्मन पर भी वार नहीं किया जाता.

Credit: राजस्थान तक

यदि दुश्मन के पास  तलवार नहीं होती थी तो वो अपने पास से उसे तलवार देते थे और फिर युद्ध के लिए ललकारते थे.

Credit: राजस्थान तक