हनुमान जी की इस खास चीज को घर में रखने से बदल जाएगी किस्मत, होती रहेगी धन वर्षा!

15Apr2024

फोटो-AI

चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.

फोटो-AI

हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी के बाल स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है.

फोटो-AI

ऐसी मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की आराधना करने से जीवन का हर संकट दूर हो जाता है.

फोटो- MPTak 

इस दिन हनुमान जी से जुड़ी एक वस्तु को घर की तिजोरी में रखना बहुत लाभकारी माना जाता है.

फोटो- AI

गदा हनुमान जी का सिर्फ अस्त्र ही नहीं है, बल्कि इसमें उनकी दिव्य शक्तियां भी समाहित होती हैं.

फोटो- MPTak 

ज्योतिष के अनुसार गदा को घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है.

फोटो- AI

वहीं, अगर विधिवत इसकी स्थापना घर की तिजोरी में की जाए तो यह और भी अधिक लाभकारी होता है.

फोटो- MPTak 

ये जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. MPTak इसकी पुष्टि नहीं करता है.

फोटो- AI