हनुमान जयंती से इन लोगों की हो रही है गोल्डन समय की शुरुआत

19APR2024

फोटो-AI से

इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल, 2024 को मनाई जाएगी, वैदिक ज्योतिष में हनुमान जयंती का विशेष महत्व है. 

फोटो-AI से

ऐसा माना जाता है कि बजरंगबली की पूजा- अर्चना करने से जीवन में मंगल ही मंगल होता है, इसके साथ ही नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा भी मिलता है. 

फोटो-AI से

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल की हनुमान जयंती 3 राशियों के लिए बेहद लाभकारी होने वाली है.

फोटो-AI से

इनमें कर्क, वृश्चिक, कुंभ राशि शामिल हैं. इन राशि के जातकों को काफी हद तक लाभ मिलेगा.

फोटो-AI से

हनुमान जयंती का दिन कर्क राशि के लोगों के लिए बहुत फलदायी होने वाला है, इस दिन इन्हें हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी.

फोटो-AI से

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी हनुमान जयंती का दिन बहुत अच्छा माना जा रहा है,क्योंकि इनका स्वामी ग्रह मंगल हैं और हनुमान जी का संबंध भी इस ग्रह और दिन से है. 

फोटो-AI से

कुंभ राशि के लोगों के लिए हनुमान जयंती का दिन काफी शानदार रहने वाला है. कुंभ राशि वालों दांपत्य जीवन सुखी रहेगा. 

फोटो-AI से

ये जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. MPTak इसकी पुष्टि नहीं करता है.

फोटो-AI से