Jio FeatureITG 1738721335524

Jio का सबसे सस्ता प्लान, जिसमें मिलेगी 11 महीने की वैलिडिटी

AT SVG latest 1

14 Mar 2025

jio recharge plans CopyITG 1738387787986

जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते महंगे कई ऑप्शन ऑफर करती है, जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं. 

कई प्लान्स का ऑप्शन मिलता है

jio plans CopyITG 1738387784038

अगर आप कम बजट में ज्यादा वैलिडिटी चाहते हैं, तो कंपनी कुछ वैल्यू प्लान्स ऑफर करती है. ऐसे ही एक लॉन्ग टर्म प्लान की हम आज चर्चा करेंगे. 

कम बजट में लंबी वैलिडिटी 

jio recharge CopyITG 1738387785877

इस प्लान में आपको 11 महीने की वैलिडिटी मिलती है. हम बात कर रहे हैं जियो के 1748 रुपये के प्लान की, जो 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. 

कितने रुपये का है प्लान? 

jio planITG 1738387781884

इस प्लान में आपको कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं. जियो यूजर्स को इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते हैं. 

कॉलिंग और SMS बेनिफिट

jio offerITG 1738387776185

इसके अलावा यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के लिए 3600 SMS मिलेंगे.  रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी कॉम्प्लिमेंट्री बेनिफिट्स भी दे रही है. 

कितने SMS मिलेंगे? 

JIo plan 5ITG 1738387779943

इसके साथ आपको Jio TV और Jio Cloud का एक्सेस मिलेगा. इसमें आपको JioCinema का एक्सेस अब नहीं मिलता है. 

एडिशनल बेनिफिट भी हैं 

jio newITG 1738387773127

कंपनी ने हाल में ही अपने सभी प्लान्स से जियो सिनेमा के बेनिफिट को रिमूव कर दिया है. इसकी वजह जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉस्टार का मर्जर है. 

इस बात का रखें ध्यान 

JIo plan 3ITG 1738387777629

दोनों प्लेटफॉर्म को मर्ज करके अब JioHotstar कर दिया गया है. जियो के कुछ ही प्लान्स में अब इस प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है. 

कुछ ही प्लान में मिलेगा एक्सेस

Jio GettyImages 1243734533ITG 1737954582666

बता दें कि Jio का 1748 रुपये का प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है. ये प्लान उन यूजर्स के लिए है, जो डेटा नहीं सिर्फ कॉलिंग और SMS चाहते हैं.

किसके लिए है ये प्लान?