WhatsApp Image 2025 03 13 at 84240 AMITG 1741836355384

होली में आपका फोन ना हो जाए खराब? सेफ्टी के लिए फॉलो करें ये टिप्स

AT SVG latest 1

13 Mar 2025

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2025 03 13 at 84242 AMITG 1741836358584

होली आ चुकी है, इस फेस्टिवल पर गुलाल, रंग और पानी का इस्तेमाल होता है. ऐसे में आपका स्मार्टफोन, इयरबड्स या अन्य गैजेट के खराब होने का डर रहता है.

फोन हो सकता है खराब

Credit: AI Image 

WhatsApp Image 2025 03 13 at 84243 AM 1ITG 1741836360203

आज आपको कुछ खास टिप्स-ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने महंगे हैंडसेट को सेफ रख सकते हैं.

होली में फोन रखें सेफ  

Credit: AI Image 

WhatsApp Image 2025 03 02 at 13504 PMITG 1741836352139

होली के दौरान स्मार्टफोन को पानी और कलर से सुरक्षित रखना काफी आसान है. इसके लिए वॉटरप्रूफ मोबाइल पाउच या जिप-लॉक बैग खरीदना होगा. इस बैग का इस्तेमाल करके फोन को सेफ रख सकते हैं. 

वॉटरप्रूफ पाउच यूज करें 

Credit: AI Image 

WhatsApp Image 2025 03 02 at 13503 PM 1ITG 1741836348958

वॉटरप्रूफ पाउज ना होने पर आप फोन के लिए पॉलिबैग का इस्तेमाल कर सकते हैं. पॉलिबैग की कई परतों को लपेट दें. ऐसे में आपका फोन पानी की बूंदों से सेफ रहेगा. इस दौरान हैंडसेट को पानी में पूरी तरह से डूबने ना दें. 

प्लास्टिक लपेटने से भी फायदा  

Credit: AI Image 

WhatsApp Image 2025 03 02 at 13503 PMITG 1741836350547

जॉब या फिर अन्य किसी वजह से होली के दौरान बार-बार स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना पड़ता है, तो इसके लिए मोटा ट्रांस्पेरेंट कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे आपका मोबाइल भी सेफ रखेगा.

लगा लें ट्रांस्पेरेंट कवर 

Credit: AI Image 

WhatsApp Image 2025 03 02 at 13502 PMITG 1741836347423

स्मार्टफोन को किसी भी पाउच या पैकेट आदि में रखने के साथ उसके साथ सिलिका जेल भी रख सकते हैं. ऐसा करने से अगर आपका फोन गीला भी हो जाता है, तो वह जेल उसकी नमी सोख लेगा.

सिलिका जेल पैकेट भी यूजफुल 

Credit: AI Image 

WhatsApp Image 2025 03 02 at 13501 PMITG 1741836345837

होली के दौरान बार-बार कॉल रिसीव करनी पड़ती है तो मोबाइल को सेफ रखने के लिए आप सस्ते या पुराने ब्लूटूथ ईयरफोन को इस्तेमाल करें. इसके लिए फोन को उन इयरबड्स से कनेक्ट कर लें. 

सस्ते या पुराने ब्लूटूथ ईयरफोन 

Credit: AI Image 

WhatsApp Image 2025 03 13 at 84244 AM 2ITG 1741836366609

होली से पहले आप अपने स्मार्टफोन की IP रेटिंग चेक कर सकते हैं. IP रेटिंग असल में डस्ट और वॉटरफ्रूफ को इंडिकेट करता है. IP68 रेटिंग होने पर आपका फोन पानी के बूंदो से सेफ रहेगा. 

IP रेटिंग कर लें चेक 

Credit: AI Image 

WhatsApp Image 2025 03 13 at 84244 AM 1ITG 1741836365106

आपका स्मार्टफोन अगर फोन गीला हो जाता है, तो सबसे पहले फोन तुरंत स्विच ऑफ कर दें. इसके बाद सूखे कपड़े से मोबाइल से अच्छे से पोंछ लें. इसके बाद हैंडसेट को करीब 24 घंटे के लिए सिलिका जेल के साथ रख दें.

गीला फोन ऐसे करें ठीक

Credit: AI Image