ऋतुराज ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले CSK के पहले कप्तान बने

02 May 2024

Credit: PTI/BCCI

आईपीएल 2024 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सात विकेट से हरा दिया.

मुकाबले में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 48 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे.

इस शानदार पारी के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अपने 500 रन भी पूरे कर लिए.

ऋतुराज सीएसके के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने किसी आईपीएल सीजन में 500 रन बनाए.

इससे पिछला बेस्ट महेंद्र सिंह धोनी का था, जिन्होंने 2013 के सीजन में 461 रन बनाए थे.

ऋतुराज गायकवाड़ अब विराट कोहली को पछाड़ ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर आ चुके हैं.

ऋुतराज ने आईपीएल 2024 में अब तक 10 मैचों में 63.62 के एवरेज से 509 रन बनाए हैं.

वहीं आरसीबी के विराट कोहली ने 10 मैचों में 71.42 की औसत से 500 रन बनाए हैं.

CSK कप्तान के सर्वाधिक रन: (IPL सीजन) 509*- आर. गायकवाड़ (10 मैच), 2024 461- एमएस धोनी(18 मैच), 2013 455- एमएस धोनी(16 मैच), 2018 416- एमएस धोनी (15 मैच), 2019 414- एमएस धोनी (16 मैच), 2008