अगर मां-बाप करते हैं ये मामूली गलतियां, तो बच्चे बन जाएंगे जिद्दी और गुस्सैल

All pic credit: Freepik

बच्चे अपने आसपास के माहौल से बहुत से कुछ सीखते हैं. कुछ बच्चे स्वभाव से बहुत सीधे और कुछ बहुत जिद्दी किस्म के बन जाते हैं. 

क्या आपने कभी सोचा है कि बच्चे जिद्दी क्यों बन जाते हैं? ऐसा होने के पीछे सबसे बड़ी वजह माता-पिता की आदतें होती हैं.

आप अपनी इन आदतों को सुधार कर आप अपने बच्चे की जिद्दी होने से बचा सकते हैं और उनको आज्ञाकारी बना सकते हैं.

जब भी आप बच्चों से बात करें तो अपनी बातों में क्लियरिटी रखें.

 ऐसा नहीं करने के चक्कर बच्चे अपने फैसलों को लेकर असमंजस की स्थिति में पड़ सकते हैं. यह उनके जिद्दी होने की वजह बन सकता है.

बच्चों की सही तरीके से तारीफ करें. दरअसल  सही तरीके से प्रशंसा न मिलने पर बच्चे नेगेटिविटी महसूस करते हैं, जिससे वे जिद्दी बन सकते हैं. 

बच्चों का ध्यान रखें, लेकिन उन्हें ऐसा ना फील होने दें कि उनपर काफी बंदिशे हैं. अगर वह ऐसा महसूस करते हैं तो जिद्दी बन सकते हैं.

बच्चों का वातावरण उनको प्रभावित करने वाली बड़ी चीज है. अगर घर में या स्कूल का वातावरण नेगेटिव है तो बच्चे जिद्दी बन जाते हैं.

बच्चों की बातें अनसुना ना करें. अगर आप उन्हें ध्यान से नहीं सुनते, तो उन्हें इग्नोर होने की फीलिंग आ सकती है,जिससे उनमें जिद्दी भावना पैदा हो सकती है.