गर्मी में भी ठंडा रहेगा मटके का पानी

गर्मियां आते ही हम सभी लोग ठंडा पानी पीने लगते हैं.

कुछ लोग पानी को ठंडा करने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं कुछ लोग मटके का पानी पीते हैं.

अगर आप भी मटके का पानी पीना पसंद करते हैं तो यहां कुछ ट्रिक्स हैं जिनकी मदद से आप मटके में भी फ्रिज की तरह ठंडक ला सकते हैं.

मटके में पानी भरने से पहले उसे रात भर पानी में भिगोकर रखें. इससे पानी ज्यादा ठंडा रहेगा.

मटके को हमेशा रेत के ऊपर ही रखें और इसे बाहर से जूट के बैग से कवर कर दें. 

मटके में कभी भी बर्फ ना डालें, इससे पानी ठंडा नहीं होगा.

मटके को कभी हाथ डालकर साफ नहीं करना चाहिए, इससा पानी ठंडा होना बंद हो जाता है.

घड़े का पानी रोज बदलें. इससे मटके में काई नहीं जमेगी और पानी का स्वाद भी अच्छा होगा.