shahrukh khan (2)

'डायरेक्टर कुएं में कूदने को बोले तो कूद जाना', शाहरुख ने क्यों दी रेणुका को ये सलाह?

AT SVG latest 1

12 May 2025

Credit: Instagram

SHAHRUKH MET GALA 11ITG 1746495464120

बॉलीवुड इंडस्ट्री के 'बादशाह' शाहरुख खान फिल्मों से पहले टीवी की दुनिया पर छाए हुए थे. वो 80-90s के दौरान कई हिट सीरियल्स में काम कर चुके हैं जिन्हें आज पब्लिक याद रखती है.

सुपरस्टार शाहरुख खान

shah rukh khan 2ITG 1746116273249

शाहरुख ने दूरदर्शन के 'फौजी', 'सर्कस' जैसे हिट सीरियल में नजर आए थे. जिसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम किया. ये उनके करियर का वो दौर था जब उन्हें हर तरफ अपना नाम बनाना था जिसके लिए वो कड़ी मेहनत किया करते थे.

snapins-ai_2854446729265812330

हाल ही में एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने शाहरुख खान पर बात की जिन्होंने उनके साथ दूरदर्शन के सीरियल 'सर्कस' में काम किया था. वो बताती हैं कि सुपरस्टार शुरू से ही काफी मेहनती थे और लगातार 36 घंटों तक भी काम किया करते थे.

image

रेणुका ने 'फिल्मफेयर' संग बातचीत में सीरियल के बारे में बताया कि उन्हें ऊंचाई से डर लगता था. शो में उनके कुछ सीन्स ऊंचाई वाले होते थे, जिसे परफॉर्म करने में वो घबराती थीं. इस दौरान शाहरुख टीवी का बड़ा नाम थे.

shah rukh khan dil se 3ITG 1746116285269

रेणुका आगे बताती हैं कि शूट खत्म होने के बाद, एक दिन शाहरुख उनके पास आए और उन्हें समझाने लगे. वो एक्ट्रेस को डायरेक्टर पर भरोसा करने की सलाह दे रहे थे.

shah rukh khan 46ITG 1746116291412

रेणुका ने कहा, 'मैं काफी डरी हुई थी क्योंकि मुझे कुंदन के साथ शूट करना था. तभी शाहरुख मेरे पास आए और मुझे बोले कि सुनो तुम एक एक्टर हो. अगर डायरेक्टर आपसे कहता है कि ये कुआं है और आपको इसमें कूदना है, तो कूद जाना है.'

urfi javed shah rukh khan 1ITG 1746116286766

'आपको ऊंचाई से डर लगता है, ये नहीं सोचना है. शाहरुख इसी तरह से काम करते हैं, उनकी काम के प्रति सोच यही है. मैंने उन्हें 36 घंटों तक लगातार काम करते देखा है. हमारी दो यूनिट होती थी और शाहरुख शो के हर फ्रेम में शामिल होते थे.'

SHAHRUKH MET GALA 15ITG 1746495470042

'मैंने खुद उन्हें लगातार 36 घंटों तक शूटिंग करते देखा है. लेकिन कभी भी उनके चेहरे पर कोई परेशानी या शिकन पड़ते नहीं दिखा. उन्होंने कभी किसी भी बात को लेकर शिकायत नहीं की.'

snapins-ai_2955187746045962990

अंत में रेणुका ने ये भी बताया कि वो शाहरुख खान की बातें सुनकर सोच में पड़ गई थीं. उन्होंने एक्टर की बात को समझा और फिर खुद को शो के डायरेक्टर के हिसाब से ढालने की कोशिश की.

image

बात करें शाहरुख और रेणुका के शो 'सर्कस' की, तो इस शो में डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर और मकरंद देशपांडे भी मेन लीड में शामिल थे. उनके शो को अजीज मिर्जा ने डायरेक्ट किया था.