राजस्थान के सरकारी दफ्तरों में जींस-टीशर्ट पर बैन!

5 jan 2023

तस्वीर: AI से.

राजस्थान की नई भजनलाल सरकार का एक नया आदेश काफी चर्चा में है.

तस्वीर: राजस्थान तक.

इस आदेश के मुताबिक सरकारी दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारी जींस-टीर्शट में नहीं आएंगे.

तस्वीर: AI से. 

बल्कि अधिकारी/कर्मचारियों को फॉर्मल कपड़े ही पहनकर आने होंगे. 

तस्वीर: AI से. 

सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी ऑफिस के लिए यह आदेश जारी कर दिया है.

तस्वीर: AI से. 

आदेश के मुताबिक अशोभनीय पोशाक पहनकर दफ्तर आने पर पाबंदी लगाई गई है.

तस्वीर: AI से. 

हालांकि DIPR ने इसे सभी विभागों के लिए नहीं बल्कि सामान्य प्रशासन विभाग का इंटरनल ऑर्डर बताया है.

तस्वीर: AI से. 

इससे पहले बिजली विभाग ने भी जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक लगाई थी.

तस्वीर: AI से. 

यही नहीं परिवहन विभाग ने भी पुरुष कर्मचारियों को फॉर्मल ड्रेस और महिला कर्मचारियों को साड़ी लागू किया था.

तस्वीर: AI से.