MixCollage 01 May 2025 08 24 AM 7298ITG 1746068122508

पैकेट वाला दूध उबालें या सीधे उपयोग करें? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

AT SVG latest 1

01 May 2025

By: Aajtak.in

image

ज्यादातर लोग दूध को उबालकर पीने के आदी हैं. जैसे ही घर में दूध आता है सबसे पहले उसे गैस पर उबालने के लिए रखा जाता है.

Credit: AI

image

अगर आपके घर पर दूध वाले भइया दूध देने आते हैं तो ऐसा करना सही है. लेकिन अगर आप पैकेट में दूध खरीद रहे हैं, तो आप अपने आपसे ये सवाल जरूर करें कि क्या उसे उबालना जरूरी है?

Credit: Meta AI

Packet Milk

आपने अपने आप से अगर यह सवाल नहीं पूछा है तो आज हम आपको बताएंगे कि एक्सपर्ट्स की इस बात पर क्या राय है. चलिए जानते हैं पैकेट वाले दूध को उबालकर पीना चाहिए या नहीं. 

Credit: Freepik

Packet Milk

पैकेट में आने वाला दूध आमतौर पर पैस्चुराइज्ड होता है. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें दूध को थोड़े समय के लिए एक निश्चित तापमान पर गर्म किया जाता है और फिर जल्दी से ठंडा कर दिया जाता है.

Credit: AI

इस प्रक्रिया में दूध में मौजूद हानिकारक कीटाणु और बैक्टीरिया मर जाते हैं, लेकिन पोषक तत्व बरकरार रहते हैं. ऐसे में डॉक्टर्स का मानना है कि पैकेट वाले दूध को दोबारा गर्म करना जरूरी नहीं है. 

Credit: Meta AI

पैस्चुराइज्ड दूध/ पैकेट वाला दूध, सीधे पैकेट से निकालकर पीने के लिए सुरक्षित है. कुछ लोग आदतन उसे उबालते हैं या उन्हें लगता है कि इससे दूध ज्यादा हेल्दी हो जाएगा. 

Credit: Freepik

लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि पैकेट वाले दूध को दोबारा उबालने से वह ज्यादा सेहतमंद नहीं बनता, बल्कि इससे कुछ पोषक तत्व नष्ट हो सकते हैं और उसका स्वाद भी बदल सकता है. 

Credit: Meta AI

डॉक्टर्स ये भी कहते हैं कि अगर आपको पैकेट वाले दूध के स्टोरेज या ब्रांड के बारे में पता नहीं है, या अगर आप इसे बच्चों या कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को दे रहे हैं, तो एक बार उबालना मददगार हो सकता है. 

Credit: Meta AI

इसके साथ ही डॉक्टर्स यह भी सलाह देते हैं कि दूध को फ्रिज में ठीक से स्टोर करें और एक्सपायरी डेट आने से पहले ही इसका इस्तेमाल करें.

Credit: Meta AI