'रियान घमंडी... ', IPL के बीच इस दिग्गज ने बयान देकर मचाया बवाल! 

10 APR 2024 

Credit: AP, AFP, Social Media

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 की एकमात्र टीम है, जिसने एक भी मैच नहीं हारा है. आज (10 अप्रैल) राजस्थान की टीम जयपुर में गुजरात टाइटन्स से खेलेगी. 

राजस्थान के इस धाकड़ प्रदर्शन के पीछे रियान पराग का बड़ा हाथ है, जो इस सीजन मे एक मेच्योर ख‍िलाड़ी के तौर पर  उभरे हैं. 

22 साल के रियान पराग ने इस आईपीएल के शुरुआती 4 मैचों में 92.50 के एवरेज और 158.11 के स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए हैं.  

वहीं रियान जिस तरह से अब तक खेल रहे हैं, उसकी कई क्रिकेट स्पेशल‍िस्ट तारीफ कर चुके हैं. 

जोस बटलर, संजू सैमसन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट जैसे राजस्थान के दिग्गज ख‍िलड़‍ियों के बीच रियान का प्रदर्शन जोरदार रहा है. 

अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग भी उस ल‍िस्ट में शामिल हुए हैं, ज‍िन्होंने रियान पराग की तारीफ की है. साथ ही आलोचना भी की. 

हॉग ने इस दौरान रियान पराग की एनर्जी की तारीफ की. वहीं उन्होंने यह भी कहा इस साल पराग मैच्योर ख‍िलाड़ी बनकर उभरे हैं. 

कंगारू टीम के दिग्गज स्प‍िनर रहे हॉग ने इस दौरान राजस्थान के पेसर संदीप शर्मा की भी खुलकर तारीफ की, वहीं रियान पराग को लेकर अपना पिछले साल का अनुभव भी साझा किया. 

हॉग ने एनडीटीवी के पॉडकास्ट में कहा- मैं यह बात अनादरपूर्वक नहीं कहना चाहता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि पिछले साल उनमें (पराग) थोड़ा अहंकार था. 

हॉग ने कहा- अहंकार अभी भी है लेकिन वह नियंत्रण में है, अब उन्हें खुद पर विश्वास है और वह अब टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करने के बजाय इस बात को लेकर अधिक चिंतित हैं कि वह टीम के लिए क्या कर सकते हैं. 

पराग ने 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था, वह इस सीजन में वास्तव में एकदम नए अवतार में दिख रहे हैं, अपने शानदार प्रदर्शन से वो फ्रेंचाइजी के विश्वास पर भी खरे उतरे हैं.