soundarya sharma

अक्षय कुमार संग काम करके मिला फेम, Ex को भूली एक्ट्रेस, बोली- मूव ऑन...

AT SVG latest 1

11 June 2025

Credit: Instagram

soundarya sharma

बिग बॉस 16 फेम सौंदर्या शर्मा ने हाउसफुल 5 में अहम किरदार निभाया है. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और नाना पाटेकर जैसे सितारों संग काम करके वो बेहद खुश हैं.  

Ex पर बोलीं सौंदर्या

soundarya sharma

Instant Bollywood को दिए इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म की सक्सेस को लेकर खुशी जाहिर की. इसके अलावा उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात की.  

soundarya sharma

उनसे पूछा गया कि आप अपने Ex को क्या मैसेज देना चाहेंगी, इस पर उन्होंने कहा कि 'मूव ऑन. मैं पुरानी चीजें याद नहीं रखती.'

soundarya sharma

इसके बाद उनसे पूछा गया कि आपको सबसे ज्यादा इरीटेटिंग सवाल कौन सा लगता है. इस पर उन्होंने कहा कि 'हर बार यही पूछा जाता है कि रिलेशनशिप में हो'?

soundarya sharma

सौंदर्या इतना कहती हैं कि उनसे पूछ लिया जाता है कि आपका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है? इस पर वो हंस देती हैं और कहती हैं कि 'देखा फिर वही सवाल.'

soundarya sharma

सौंदर्या की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो बिग बॉस 16 के दौरान वो गौतम विग संग रिलेशनशिप में थीं.

soundarya sharma

दोनों को कैमरे पर कई बार रोमांटिक होते देखा गया. वहीं शो खत्म होते ही दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया.