thief enters home and bulb light on

जहां चोरों ने घर में रखा कदम, उधर तुरंत ऑन हो जाएगी लाइट

AT SVG latest 1

28 April 2027

Credit: AI Image

thief enters home

चोरी के केस आपने जरूरी सुने या पढ़े होंगे. यूं तो लोग चोरों से बचाव के लिए कैमरा आदि यूज करते हैं, उसके बाद भी कई लोगों के घरों में चोरी हो जाती है.

चोरी के केस सुने होंगे

Credit: AI Image

thief enters home via winow

आज हम आपको एक खास तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं. इससे यूजर्स आसानी से रात के अंधेरे में होने वाली चोरी को रोकने का काम करेगा.

जानते हैं खास तरकीब  

Credit: AI Image

thief enters home light on

वैसे तो लोग चोरी आदि से बचाने के लिए कैमरा आदि का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी सेटअप कॉस्ट 4-5 हजार रुपये आती है.

महंगो सामान की जरूरत नहीं

Credit: AI Image

आपको एक ऐसे खास डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने घर को आसानी सेफ रख सकते हैं.

ये है खास डिवाइस 

Credit: AI Image

आपको मोशन सेंसर बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऑटोमैटिक ऑन और ऑफ हो जाती है. इसे बाजार से आसानी से खरीद सकेंगे.

ये हैं खास मोशन सेंसर बल्ब

Credit: AI Image

मोशन सेंसर नाम के ये बल्ब ऑटोमैटिक ऑन हो जाते हैं. जब भी यह अपनी रेंज में कोई एक्टिविटी ट्रैक करेंगे, तो वे ऑटो मैटिक ऑन हो जाएंगे.

ऐसे करते हैं काम 

Credit: AI Image

इसे घर के किसी भी कौने में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे आप घर के बाथरूम या फिर स्टोर रूम आदि में लगवा सकते हैं.

कहां कर सकते हैं इस्तेमाल 

Credit: AI Image

मोशन सेंसर के साथ आने वाले इन बल्ब की कीमत 179 रुपये से शुरू होती है. ये डिटेल्स ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से ली है.

क्या है कीमत ?

Credit: AI Image

मोशन सेंसर के साथ आने वाले इन बल्ब को आप आसानी से स्थानीय मार्केट या ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.

कहां से खरीदें ?

Credit: AI Image