supplements

बिना सोचे-समझे खा रहे हैं मल्टीविटामिन? इसके होने वाले नुकसान भी जान लें

AT SVG latest 1

27 Jun 2025

supplements

क्या आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं जो बिना किसी दिक्कत परेशानी के या बिना डॉक्टर से पूछे सप्लीमेंट्स का सेवन करते हैं?

supplements

बहुत से लोगों को लगता है कि मल्टीविटामिन का सेवन कोई भी, कभी भी कर सकता है. लेकिन ये गलत है.

supplements

बिना किसी दिक्कत और डॉक्टर की सलाह के बिना जब आप मल्टीविटामिन सप्लीमेंट्स का सेवन करते हैं इससे आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं.

supplements

बिना दिक्कत के मल्टीविटामिन का सेवन करने से आपके शरीर में टॉक्सिसिटी का लेवल बढ़ सकता है.

supplements

जरूरत से ज्यादा बायोटिन का सेवन करने से आपको पिंपल्स की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

supplements

वहीं, जरूरत से ज्यादा जिंक सप्लीमेंट्स लेने से आपको पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

supplements

जरूरत से ज्यादा बी 12 सप्लीमेंट्स का सेवन करने से आपको एंग्जाइटी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

supplements

वहीं, अगर आप डॉक्टर के परामर्श के बिना आयरन सप्लीमेंट्स का सेवन करते हैं तो इससे आपको कब्ज और उल्टी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

supplements

जरूरी है कि आप सप्लीमेंट्स का सेवन हमेशा तभी करें जब आपका डॉक्टर उन्हें खाने के लिए कहें.  साथ ही,  सप्लीमेंट्स को लेने का सही तरीका भी आपको पता होना चाहिए.