MixCollage 10 Oct 2024 01 54 PM 2340

घर से बाहर निकले बिना कैसे चलें 10,000 कदम, यहां जानें क्रिएटिव तरीके

AT SVG latest 1

24 June 2025

By: Aajtak.in

image

आजकल की भागती-दौड़ती जिंदगी में स्वस्थ रहना बहुत मुश्किल हो गया है. बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करने वाले लोग जिम और योगा का भी टाइम नहीं निकाल पाते हैं.

Credit: AI

image

टाइम की कमी के कारण लोग वजन घटाने के लिए भूखा रहना पसंद करते हैं, जो उन्हें बीमार बना देता है.  

Credit: AI

image

कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं, जो दिन में 10,000 स्टेप पूरे करने का टारगेट सेट करते हैं, लेकिन वॉक करने तक का समय नहीं निकाल पाते हैं.

Credit: AI

अगर आप भी उन्हीं में शामिल हैं, तो परेशान मत होइए हम आपके लिए 10,000 स्टेप पूरे करने के कुछ आसान तरीके लाए हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए आपको घर से बाहर कदम रखने तक की जरूरत नहीं है. 

Credit: AI

अगर आप घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और आपके घर में एक बड़ी बालकनी या छत है, तो आप सुबह-सुबह वहां घूम सकते हैं. ये आपका 10,000 स्टेप्स का टारगेट पूरा करने में मदद करेगा.

अपनी बालकनी में करें वॉक

Credit: AI

चाहे वह नाश्ता हो, दोपहर का खाना हो या रात का , सभी के बाद टहलना आपके शरीर के लिए अच्छा रहेगा. यह ना केवल आपके टारगेट को पूरे करने में मदद करेगा बल्कि डाइजेशन, ब्लड सरकुलेशन के लिए भी फायदेमंद है.

जब भी खाएं उसके बाद चलें

Credit: Freepik

अपने 10,000 स्टेप्स के टारगेट को पूरा करने का सबसे आसान तरीका अपने पसंदीदा गाने चलाकर उस पर डांस करना है. डांस पूरे शरीर के लिए एक बेस्ट एक्सरसाइज है.

पसंदीदा गानों पर करें डांस

Credit: Freepik

ऑफिस या कॉलेज में पूरे दिन बैठकर काम करना या लेक्चर लेने से आपकी बॉड़ी अकड़ सकती है. ऐसे में हर एक घंटे में छोटा सा ब्रेक लें और अपने दोस्तों के साथ टहलें. इससे आपका पॉश्चर भी ठीक रहेगा और टारगेट भी पूरा होगा.

हर एक घंटे में चलें

Credit: AI

10,000 स्टेप्स पूरे करने का एक प्रभावी तरीका यह हो सकता है कि जब भी आप किसी से फोन पर बात करें तो आप बैठे ना हों. फोन पर बात करते वक्त आप इधर-उधर वॉक करते रहें. 

फोन पर बात करते-करते घूमें

Credit: AI