J&K: 32 साल बाद खुले सिनेमाहॉल, दिखाई गई लाल सिंह चड्ढा

श्रीनगर में 20 सितंबर को अमन की नई सुबह हुई. 32 साल बाद श्रीनगर में सिनेमा हॉल खुल गए. 

शोले आखिरी फिल्म थी जो 32 साल पहले श्रीनगर के किसी सिनेमा हाल में दिखाई गई थी. 

J&K के एलजी मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में कश्मीर के पहले मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया. 

लाल सिंह चड्ढा के प्रीमिय़र से घाटी में नई शुरुआत हुई. आम लोगों के लिए इसका संचालन 30 सितंबर से होगा.

इससे पहले, 18 सितंबर को पुलवामा और शोपियां में एक मल्टीपर्पज सिनेमा हॉल की शुरुआत की गई.

एक वक्त ये इलाका सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच होने वाली मुठभेड़ की गोलीबारी से थर्रा उठता था. 

जल्द ही अनंतनाग, बांदीपोरा, गंदेरबल, डोडा, राजौरी, पुंछ, किश्तवाड़ में भी सिनेमा हॉल खोले जाएंगे. 

सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हर जिले में 'मिशन यूथ' के तहत इसी तरह के मल्टीपर्पज सिनेमा हॉल खोले जाने हैं. 

सिन्हा के मुताबिक, कश्मीर को फिर से बेहतरीन शूटिंग डेस्टिनेशन बनाया जाएगा. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा.

हालांकि, विपक्ष ने इस कवायद को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है.