घर के गमले में ऐसे उगाएं केमिकल-फ्री बैगन

06 May 2024

Pic Credit: Pinterest

सबसे पहले अच्छी क्वालिटी के बैगन के बीज लाएं. इसके बाद अच्छे से मिट्टी बनाकर गमले में डालें

Credit: Pinterest

अब बैगन के बीजों को गमले में 3-4 इंच की गहराई में डाल दें

Credit: Pinterest

इसके बाद बीजों को हल्की मिट्टी से ढक दें. गमले में पानी हल्का ही डालें

Credit: Pinterest

गमले को ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप न आती हो

Credit: Pinterest

7-8 दिनों में जब बीज अंकुरित हो जाएं तो पौधों को धूप में रख दें

Credit: Pinterest

पौधे के आस-पास सफ़ाई करते वक्त कीटनाशक दवा का छिड़काव करें

Credit: Pinterest

30-35 दिनों में पौधे थोड़े बड़े हो जाएंगे. उन्हें मीडियम साइज़ के गमले में लगा दें

Credit: Pinterest

रोपण के समय और फिर मौसम के दौरान हर कुछ हफ़्तों में खाद डालें

Credit: Pinterest

लंबे बैंगन को रोज 6-8 घंटे धूप दें. इस तरह 3-4 महीने में गमले में बैगन उग जाएंगे

Credit: Pinterest

नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है