समाज में बेइज्जत करवा देती है ये आदत, कहीं नहीं मिलता है सम्मान

आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान की एक आदत समाज में बने हुए उसके मान-सम्मान को खत्म कर सकती है.

चाणक्य के अनुसार, जिस इंसान में दूसरों से कुछ न कुछ मांगने की आदत होती है, वह हमेशा परेशान रहता है. 

दरअसल, काफी लोग धन से लेकर अलग-अलग चीजों को अक्सर दूसरों से मांगते रहते हैं.

काफी बार लोग इस तरह मांगने से चिढ़ भी जाते हैं जिससे उनका रिश्ता तक भी खराब हो जाता है. 

इसी वजह से आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान के लिए मांगना अच्छी आदत नहीं है. इससे उसके हाथ कुछ नहीं लगता है.

चाणक्य के अनुसार, जो आदमी समय-समय पर दूसरों से कुछ न कुछ मांगता रहता है, उसके सगे-संबंधी भी मुंह मोड़ लेते हैं. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो लोग मांगने की आदत रखते हैं, उनसे लोग अपना पीछा छुड़ाना चाहते हैं.

जो आदमी यह आदत रखता है, उसका कोई दोस्त भी नहीं होता है. लोग उससे बचने की कोशिश करते हैं. 

शुरू में तो ऐसे आदमी से समाज के लोग चिढ़ते हैं जिसके बाद अगर आदत नहीं छोड़ता है तो घर में सम्मान कम हो जाता है.