WPL चैंपियन RCB हुई मालामाल

महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 8 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. आरसीबी की श्रेयंका पाटिल ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया.

WPL 2024 की विजेता टीम पर पैसों की बरसात हुई है. बाकी टीमों को भी इनाम के तौर पर बड़ी रकम मिली. चलिए आपको बताते हैं कि किस टीम को कितना इनाम मिला है.

वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की विजेता टीम से दोगुना इनाम मिला है.

स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम को चैंपियन बनने पर 6 करोड़ रुपए मिले हैं. जबकि PSL की विजेता टीम के लिए 3.5 करोड़ रुपए का इनाम है.

वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में हारने वाली टीम पर भी पैसों की बरसात हुई है. उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 3 करोड़ रुपए मिले हैं.

फाइनल में शेफाली वर्मा को पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द मैच की ट्रॉफी मिली. इसके साथ ही उनको इनाम के तौर पर एक लाख रुपए भी दिए गए.

पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द सीजन जॉर्जिया वेयरहैम को चुना गया. उनको इनाम के तैर पर ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपए दिए गए.

WPL 2024 के सिक्सेस ऑफ द सीजन की ट्रॉफी शेफाली वर्मा को दिया गया. इसके साथ ही 5 लाख रुपए का इनाम भी मिला.

इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली श्रेयंका पाटिल को पर्पल कैप मिला. इसके साथ ही उनको 5 लाख रुपए का इनाम भी मिला.

इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए एलिस पेरी को ऑरेंज कैंप मिला. इसके साथ ही 5 लाख रुपए का इनाम भी मिला.

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन की ट्रॉफी दीप्ति शर्मा को दी गई. इसके साथ ही 5 लाख रुपए का इनाम भी दिया गया.